दिल्ली में खत्म हुआ चुनाव प्रचार… मुस्लिम मतदाता AAP व कांग्रेस को लेकर अब भी असमंजस में, 5 फरवरी को वोटिंग

नई दिल्ली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार सोमवार शाम को थम गया। वोटिंग से दो दिन पहले प्रमुख राजनीतिक दलों, खासकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस की नजरें मुस्लिम बहुल मानी जाने वाली करीब 22 सीटों पर टिकी हैं। इनमें से पांच सीट सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान और ओखला सीट से अक्सर मुस्लिम उम्मीदवार ही विधानसभा पहुंचते रहे हैं, भले ही वे किसी भी दल से हों।

18 सीटों पर मुस्लिम आबादी 10 से 40 फीसदी
इसके अलावा बाबरपुर, गांधीनगर, सीमापुरी, चांदनी चौक, सदर बाजार, किराड़ी, जंगपुरा व करावल नगर समेत 18 सीट ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 10 से 40 फीसदी मानी जाती है और इन क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय निर्णायक भूमिका अदा करता रहा है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, दिल्ली में मुस्लिम आबादी करीब 13 फीसदी थी। जानकार मानते हैं कि इस बार मुस्लिम मतदाता सत्तारूढ़ ‘आप’ और कांग्रेस को लेकर असमंजस में है।

कांग्रेस के परंपरागत वोटर हैं मुस्लिम
जानकारों के मुताबिक, दिल्ली के मुस्लिम मतदाता परंपरागत तौर पर कांग्रेस को वोट देते आए हैं लेकिन 2015 में वह कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ ‘आप’ के पाले में चले गए और 2020 के चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय ने और मजबूती से सत्तारूढ़ दल को समर्थन दिया जिस वजह से ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

मगर उत्तर पूर्वी दिल्ली के 2020 के दंगे, कोरोना वायरस महामारी के दौरान उपजे तब्लीगी जमात के मुद्दे और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की कथित चुप्पी से माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं में ‘आप’ को लेकर नाराज़गी है।

अब जमीनी स्तर पर आप को बढ़त
हालांकि मुस्लिम राजनीति के जानकार एवं ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज़ (सीएसडीएस) में एसोसिएट प्रोफेसर हिलाल अहमद ने कहा कि जहां तक मुस्लिम वोटों का सवाल है, आप” को निश्चित रूप से बढ़त हासिल है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उसके पास जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और दूसरे स्तर का नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुस्लिम समुदायों के साथ ऐतिहासिक जुड़ाव से इनकार नहीं किया जा सकता और वह भी अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

स्थानीय उम्मीदवार के चेहरे पर वोट
अहमद ने कहा कि इस संदर्भ में मतदाताओं की समझ को ध्यान में रखना चाहिए। मेरे विचार से दिल्ली के मुस्लिम मतदाता, अन्य सामाजिक समूहों की तरह, समझदार तरीके से मतदान करने जा रहे हैं। आखिरकार यह एक विधानसभा चुनाव है जहां मतदाता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ निकटता महसूस करता है।

सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर में रहने वाले व आयुष मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर सैयद अहमद खान ने कहा कि इस बार वोट अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर नहीं बल्कि स्थानीय उम्मीदवार को देखकर पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी जो छवि बनाई थी वो बीते पांच साल में काफी खराब हुई है, क्योंकि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम समुदाय से जुड़े किसी मुद्दे पर नहीं बोले।

‘आप को वोट देना ही समझदारी’
खान से जब यह सवाल किया गया कि ‘आप’ कह रही है कि उसे वोट नहीं दिया तो भाजपा आ जाएगी, इस पर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, कि मुसलमानों ने बीजेपी को हराने का ठेका नहीं ले रखा है। जाफराबाद इलाके में हलवाई की दुकान चलाने वाले मोहम्मद यामीन कहते हैं कि यह सही है कि केजरीवाल मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों पर नहीं बोले, लेकिन हमारे पास कोई ऐसा विकल्प नहीं है, जहां हम जा सकें। इसलिए ‘आप’ को ही वोट देना समझदारी है।

बीजेपी को रोकने का विकल्प कौन?
सीलमपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक अन्य मुस्लिम बहुल सीट ओखला के जामिया नगर में रहने वाले फरीद असकरी ने कहा कि मुसलमानों के पास आप को वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि बड़ी तस्वीर में केवल ‘आप’ ही भाजपा को सत्ता में आने से रोक रही है। यही बात शाहदरा जिले के बाबरपुर इलाके में रहने वाले व तब्लीगी जमात से जुड़े अब्दुल रहमान भी कहते हैं कि बीजेपी को रोकने के लिए ‘आप’ ही विकल्प है।

ओखला के मुर्तुजा नैयर ने कहा, “मेरा दिल कांग्रेस कहता है, लेकिन दिमाग आप कहता है। राहुल गांधी सही मुद्दे उठाते रहे हैं और अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए लड़ते रहे हैं, इसलिए वह हमारे वोट के हकदार हैं, लेकिन डर है कि वोट बंट सकते हैं और भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।”

घरेलू बजट का गणित लगा रहे वोटर
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के कूचा चालान इलाके के निवासी व एक होटल में नौकरी करने वाले उबैद कहते हैं कि केजरीवाल मुस्लिम मुद्दों पर नहीं बोलते हैं, फिर भी वह बीजेपी से बेहतर हैं और उनकी कई योजनाओं से घरेलू बजट ठीक रहता है, इसलिए उन्होंने ‘आप’ को वोट देने का फैसला किया है।

दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर चौक के पास रहने वाले और सीट कवर सीने का काम करने वाले 36 वर्षीय अकबर ‘आप’ सरकार की फ्री बिजली-पानी और मोहल्ला क्लिनिक योजना से खासे प्रभावित हैं, और कहते हैं कि वह इस बार भी ‘झाड़ू’ को ही वोट देंगे।

कांग्रेस के पक्ष में भी आवाजें
ऐसा नहीं है कि सारे मतदाताओं का रुख यही है। कुछ कांग्रेस को वोट देने की भी बात करते हैं। बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के फराशखाना इलाके में रहने वाले वसीम शाहनवाज़ ने कहा कि वह पिछले दो चुनाव से ‘आप’ को वोट देते आए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया है। इसकी वजह पूछने पर वह कहते हैं कि जब भी मुस्लिमों से जुड़ा कोई मुद्दा होता है तो केजरीवाल खमोशी अख्तियार कर लेते हैं।

About bheldn

Check Also

‘महाराष्ट्र में हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर जोड़े गए’, संसद में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की चुनावी …