महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान के लिए जा रहे हैं… कहाँ से किस पुल पर जाना है, यहां देखिए पूरी लिस्ट

प्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। पूरी तरह से मुस्तैद मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए जानकारी साझा की है। प्रशासन ने बताया है कि अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 28 खुला है। संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं।

वहीं झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे। झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नम्बर 27 और 29 खुले हैं। श्रद्धालु इन मार्गों का प्रयोग कर आसानी से आवागमन कर सकेंगे। बता दें कि सोमवार को महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान होना है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मेला क्षेत्र में पहुंचेगी। मौनी अमावस्या को हुए हादसे से सबक लेते हुए मेला प्रशासन इस बार काफी सतर्क है। ट्रैफिक से लेकर भीड़ मैनेजमेंट के स्पेशल उपाय इस बार किए गए हैं।

क्राउड मैनेजेमेंट का ऑपरेशन 11
महाकुम्भ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन-11 चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन वे रूट पर सख्त अमल किया जाएगा। हर प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। झूंसी रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी को लगाया गया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है।

बसों के इंतजाम
इसके अलावा अस्थायी बस स्टेशन सरस्वती द्वार से गोरखपुर और वाराणसी के लिए बस संचालन के इंतजाम किए गए हैं। रात में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसें झूंसी में पार्क की जाएंगी। अन्दावा से सरस्वती द्वार और सहसों के लिए शटल बसें संचालित होंगी। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न होने पाए। तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गई है। अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। यहां नौ मोटर साइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

About bheldn

Check Also

पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने Instagram पर पोस्ट कर दिए प्राइवेट Video, फिर…

अहमदाबाद, अहमदाबाद के मेमनगर क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. …