‘महाराष्ट्र में हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर जोड़े गए’, संसद में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल

नई दिल्ली,

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया का लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के अंदर इंडिया ब्लॉक जीता, लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश की आबादी जितने नए वोटरों को जोड़ा गया. हम चुनाव आयोग से लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट और वोटरों के नाम, पता और पोलिंग बूथ देने की मांग कर रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमें ये जानकारी नहीं देगा.

राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता. हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नए वोटर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने नए वोटर पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए.

एक बिल्डिंग में जोड़े गए 7 हजार वोटर
उन्होंने दावा किया कि शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ-ना-कुछ दिक्कत है. हिमाचल प्रदेश जितने वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जादू से आ जाते हैं. नए वोटर अधिकतर उन विधानसभा सीटों पर जोड़े गए थे, जहां बीजेपी का सफाया हो गया था. ये डेटा हमारे पास है. हम चुनाव आयोग से मांग कर रहे है कि वह हमें लोकसभा की वोटर लिस्ट और विधानसभा के वोटरों के नाम,पता और पोलिंग बूथ दे दें. जिससे हम ये पता लगा सकें कि नए मतदाता कितने हैं. दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, जहां भाजपा ने जीत हासिल की है. मैं अभी-भी सदन के पटल पर ये आरोप नहीं लगा रहा हूं कि चुनाव आयोग ने ऐसा किया. मैं सिर्फ डेटा मांग रहा हूं… मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमें ये जानकारी नहीं देगा.

‘चुनाव आयुक्त के चयन का बदले नियम’
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी करती थी. लेकिन इस कमेटी से मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया. नियम बदल दिए गए हैं. प्रधानमंत्री से ये सवाल है कि मुख्य न्यायाधीश को समिति से क्यों हटाया गया? अब कुछ दिनों में मैं बैठक में जाऊंगा. 2-1. मैं मीटिंग में क्यों जा रहा हूं? केवल यह प्रमाणित करने के लिए वहां जा रहे हैं कि मोदी जी और अमित शाह क्या कहने जा रहे हैं…लोकसभा से ठीक पहले, चुनाव आयुक्त को बदल दिया गया था और 2 नए चुनाव आयुक्तों को रखा गया था.”

About bheldn

Check Also

सरकार पर वार लेकिन तरीका अलग… लोकसभा में आज क्यों बदले-बदले नजर आए राहुल गांधी?

नई दिल्ली राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार …