पटना,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 फरवरी (बुधवार) को पटना का दौरा करेंगे. वह स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा. राहुल गांधी का यह एक महीने के भीतर बिहार का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह 18 जनवरी को पटना आए थे, जब उन्होंने ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी, ‘विपक्ष के सम्मानित नेता राहुल गांधी जी 5 फरवरी को पटना में श्री जगलाल चौधरी जी की जयंती समारोह में शामिल होंगे.’
पिछली यात्रा में लालू यादव से भी मिले थे
अपनी पिछली यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे उम्मीदवारों से मुलाकात की थी. इसके अलावा, उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया था.
जाति जनगणना को बताया फर्जी
अपने पिछले दौरे पर राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में फेक जाति जनगणना कराई गई. उन्होंने कहा, हम देश में सही तरीके से जाति जनगणना करना चाहते हैं, जाति जनगणना के बगैर देश में सभी का विकास नहीं हो सकता है. राहुल ने कहां था, ‘यह जरूरी है कि देश के अंदर जातियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए, मैंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कहा कि आपके सामने ही हम जाति जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करा कर दिखाएंगे. जाति जनगणना देश के लिए एक्स-रे और MRI जैसा है, जिससे सही मर्ज की दवा मिलेगी. पता चलेगा कि किस सेक्टर में किस वर्ग से कितने लोग हैं.’