— बिहार सांस्कृतिक परिषद्, भोपाल के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
भेल भोपाल।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में “वसंत पंचमी” एवं श्री सरस्वती पूजनोत्सव सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, ई. सेक्टर, बरखेडा में धूमधाम से मनाया गया। पूजन हवन के पश्चात विशाल भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देवी जागरण, निःशुल्क चिकित्सा कैम्प एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें भेल के अधिकारी अविनाश चंद्रा के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल हुए।