स्कूल में लेडी टीचर के साथ वायरल हुए शिक्षक की सिफारिश किसने की? विधानसभा में डोटासरा ने बताया शर्मनाक

जयपुर

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जमकर आड़े हाथों लिया। सोमवार 3 फरवरी को सदन में अपने संबोधन के दौरान डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर जमकर तंज कसे। डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर एक गंभीर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ‘स्कूल में घिनौनी हरकत के लिए जिस शिक्षक को पिछले दिनों सरकार ने नौकरी से बर्खास्त किया था। उस शिक्षक को कॉर्डिनेटर बनाने के लिए शिक्षा मंत्री ने सिफारिश की है। यह बहुत शर्मनाक बात है।’

डोटासरा ने कहा कि वे ऐसे शिक्षक का सदन में नाम नहीं लेना चाहते लेकिन शिक्षक का कृत्य इतना घृणित था। उसको कॉर्डिनेटर बनाने की सिफारिश करना हैरानजनक है। डोटासरा ने पूछा कि आखिर शिक्षा मंत्री का उस टीचर से क्या रिश्ता है।

मदन दिलावर को प्रमोशन करके डिप्टी सीएम बना दो
डोटासरा के संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर उनके निशाने पर रहे। उन्होंने शिक्षा मंत्री की ओर इशारा करते हुए तंज कसा कि उनका प्रमोशन करके डिप्टी सीएम बना दो। शिक्षा के जुड़े विषय पर जब इनसे कोई सवाल पूछते हैं तो ये मुख्यमंत्री पर टाल देते हैं। या फिर यह कह देते हैं कि समय आने पर जवाब दूंगा। डोटासरा ने कहा कि अन्य सभी विषयों पर ये मंत्री जी खूब बयान देते रहते हैं। कभी अर्द्ध नग्न शिक्षिकाओं कभी कोटा में आत्महत्या करने वाले बच्चों पर। सुसाइड करने वाले बच्ची के बारे में यह भी कह दिया कि प्रेम प्रसंग था। डोटासरा ने पूछा कि आपने जाकर उनकी बातें सुनी थी क्या। ऐसे उटपटांग बयान दे कैसे देते हैं। यह हमारी समझ से बाहर है।

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में कमी है तो सुधार करो
डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले थे। 3737 स्कूलों में आज 7 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने अलग से कैडर बनाया और अच्छे टीचरों को नियुक्त किया था। पिछले एक साल में भाजपा की सरकार ने एक भी नया टीचर नहीं लगाया। टीचर लगाने के लिए लिखित एग्जाम और इंटरव्यू लेने में पूरा एक साल लगा दिया। नए पद स्वीकृत भी नहीं किए। डोटासरा ने कहा कि सरकार स्कूलें बंद करने की बात कर रही है। अरे कहीं कमी हो तो सुधार करो, बंद क्यों कर रहे हो।

शिक्षकों के सवा लाख पद खाली हैं, भर्ती कब होगी
डोटासरा ने कहा कि सरकार आए दिन अलग अलग आंकड़े दिखाते हुए नौकरियां देने की बात करती है। मुख्यमंत्री अपने ट्वीट में अलग आंकड़े बताते हैं। सरकारी विज्ञापन में अलग आंकड़े दिखाए हैं और राज्यपाल के अभिभाषण में अलग आंकड़े बताए गए। उन्होंने कहा कि कम से कम आंकड़ों के एकरूपता तो रखो। अलग अलग आंकड़े बताकर क्यों फजीहत कराते हो। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सवा लाख शिक्षकों के पद खाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में 14 प्रतिशत, डिप्टी सीएम दिया कुमारी के क्षेत्र में 18 फीसदी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र में 30 फीसदी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी के निर्वाचन क्षेत्र में 21 प्रतिशत पद खाली हैं। सब जानते हुए भी सरकार कोई भर्ती नहीं कर रही है। सिर्फ रीट को लेकर ढोल पीट रही है।

 

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, मेन शूटर सहित इन आरोपियों ने वापस लिया इकबालिया बयान

मुंबई, एनसीपी नेता बाबा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. इस मामले …