नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में मुश्किलों में आ चुकी है। अब खबर है कि जब आतिशी सीएम पद से इस्तीफा देने गई थीं, एलजी वीके सक्सेना ने उनसे कहा था कि आपको यमुना मैया का शाप लगा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एलजी की तरफ से यह बयान दिया गया था। अब आतिशी ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी, क्या बोला, अभी तक स्पष्ट नहीं।
बताया जा रहा है कि जब आतिशी इस्तीफा सौंपने गई थीं, एलजी वीके सक्सेना ने कहा था कि यमुना मैया का शाप लगा है, आप लोगों को यमुना की सफाई करनी चाहिए थी। इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे। एलजी ने आतिशी से बातचीत के दौरान यमुना को लेकर हुए आरोप-प्रत्यारोप का जिक्र भी किया, उन्होंने जोर देकर कहा कि एलजी सचिवालय की तरफ से कई समाधान बताए गए थे। अब इन दावों पर आतिशी या फिर आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं बोला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जनादेश हासिल किया है, पार्टी ने 27 साल का सियासी वनवास खत्म किया है। इस चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत मिली है, वहीं आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस तो तीसरी बार भी शून्य ही लेकर आई है। इस चुनाव की खास बात यह रही कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज जैसे तमाम दिग्गजों ने अपनी सीट गंवा दी है। इसी वजह से जानकार मान रहे हैं कि आप सरकार के खिलाफ गुस्सा जनता में काफी ज्यादा था।
वैसे जिस यमुना सफाई का जिक्र एलजी ने किया है, वो चुनाव के दौरान भी एक बड़ा मुद्दा था। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में जहर मिला दिल्ली भेज रही है। उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था, लेकिन चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि केजरीवाल को इसका भी नुकसान ही उठाना पड़ा। वैसे आपदा आने के तो और भी कई कारण रहे हैं,