नई दिल्ली:
इंग्लैंड क्रिकेट के बोर्ड के द्वारा संचालित द हंड्रेड लीग की तीसरी टीम ट्रेंट रॉकेट्स की हिस्सेदारी बिक गई है। मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी के सह मालिक टॉड बोहली ने ट्रेंट रॉकेट्स के 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। टॉड बोहली एक अमेरिकन बिजनेसमैन हैं और चेल्सी फुटबॉल क्लब में भी उनकी हिस्सेदारी है। ऐसे में क्रिकेट में भी अब उनकी एंट्री हो गई है।
बता दें कि ट्रेंट रॉकेट्स की टीम में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट जैसे खिलाड़ी खेलते हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान जैसे खिलाड़ी इस टीम के सदस्य रहे हैं। हालांकि, यह टीम द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। खरीदारी के लिए इस टीम की कुल वैल्यू 40 मिलियन पाउंड थी। ऐसे में टॉड बोहली ने 49 प्रतिशत स्टेक के लिए 40 मिलियन जो कि भारतीय करेंसी में करीब 400 करोड़ से भी अधिक है।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स ने भी खरीदी है हिस्सेदारी
द हंड्रेड में सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग की सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस ने हिस्सेदारी खरीदी थी। मुंबई इंडियंस ने ओवल इनविंसिबल्स का 49 प्रतिशत स्टेक खरीदा है। ओवल इनविंसिबल्स की टीम वर्तमान वैल्यू करीब 123 मिलियन पाउंड है। वहीं मुंबई इंडियंस को इस टीम में हिस्सेदारी के लिए 60 मिलियन पाउंड को जो भारतीय करेंसी में करीब 650 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
इसके अलावा आईपीएल की ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी द हंड्रेड की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को खरीदा है। सनराइजर्स की इस खरीदारी की सबसे खास बात ये रही कि आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के पूरे स्टेक को खरीदा है। इस खरीदारी में सनराइजर्स ने 1089 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ऐसे में सनराइजर्स द हंड्रेड में पूरी हिस्सेदारी खरीदने वाली पहली स्टेक होल्डर बन गई है।