18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeखेलरोहित के शतक में दब गई इंग्लिश टीम... कटक वनडे में रौंदकर...

रोहित के शतक में दब गई इंग्लिश टीम… कटक वनडे में रौंदकर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

Published on

कटक,

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धूम मची है. उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. यह मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इससे पहले नागपुर वनडे भी भारतीय टीम ने 4 विकेट से ही जीता था.

कटक वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 44.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के और 12 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 132.22 का रहा.

रोहित ने 76 गेंदों पर जमाया शतक
वनडे करियर में रोहित का अपना यह दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा. उन्होंने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए. रोहित के बल्ले से वनडे में 16 महीने बाद शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. तब रोहित ने दिल्ली में हुए वनडे में 131 रनों की पारी खेली थी.

रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज भारतीय टीम को रोकने में सफल नहीं हुए. जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया.

विकेट पतन: 136/1, (गिल, 16.4 ओवर), 150/2, (कोहली, 19.3 ओवर), 220/3, (रोहित, 29.4 ओवर), 258/4, (श्रेयस, 37 ओवर), 275/5, (राहुल, 40.4 ओवर), 286/6, (पंड्या, 41.6 ओवर).

रोहित शर्मा का वनडे में अपना सबसे तेज शतक
63 बॉल Vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 बॉल Vs इंग्लैंड, कटक 2025
82 बॉल Vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
82 बॉल Vs न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
84 बॉल Vs वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जडेजा गेंद से चमके
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए. इंग्लिश टीम की शुरुआत जबरदस्त रही. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 10.5 ओवरों में 81 रनों की पार्टनरशिप की. डकेट ने इस दौरान सिर्फ 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. इस ओपनिंग साझेदारी का अंत वरुण चक्रवर्ती ने किया, जिन्होंने सॉल्ट को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.

सॉल्ट ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर डकेट को निपटा दिया. डकेट ने 10 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 65 रन बनाए. यहं से जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. ब्रूक 31 रन बनाकर हर्षित राणा की बॉल पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए.

168 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान जोस बटलर और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रूट ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर सिंगल लेकर 60 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हार्दिक पंड्या ने बटलर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. बटलर ने दो चौके की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए. जडेजा ने सबसे पहले जो रूट को आउट किया, जिनका कैच विराट कोहली ने लपका. फिर जडेजा ने जेमी ओवर्टन को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया.

जो रूट ने 6 चौके की मदद से 72 गेंदों पर सर्वाधिक 69 रन बनाए. जबकि जेमी ओवर्टन के बल्ले से 6 रन निकले. इंग्लैंड ने इसके बाद गस एटकिंसन (3), आदिल राशिद (14), लियाम लिविंगस्टोन (41) और मार्क वुड (0) के भी विकेट गंवाए. देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी 47 बॉल पर 57 रन दिए, लेकिन 6 विकेट भी हासिल किए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रनआउट हुए.

विकेट पतन: 81-1 (फिल सॉल्ट, 10.5 ओवर), 102-2 (बेन डकेट, 15.5 ओवर), 168-3 (हैरी ब्रूक, 29.4 ओवर), 219-4 (जोस बटलर, 38.4 ओवर), 248-5 (जो रूट, 42.3 ओवर), 258-6 (जेमी ओवर्टन, 44.6 ओवर), 272-7 (गस एटकिंसन, 47.1 ओवर), 297-8 ( आदिल राशिद, 48.5 ओवर), 304-9 (लियाम लिविंगस्टोन, 49.4 ओवर), 304-10 (मार्क वुड , 49.5 ओवर)

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका,हेडिंग्ले में मिली करारी...