सेंट्रल जेल भोपाल में ओरल कैंसर की रोकथाम के लिये ओरल स्क्रीनिंग कार्यक्रम

भोपाल।

ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी डे 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पीपुल्स डेंटल एकेडमी के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अजय कुमार पिल्लई के नेतृत्व में सेंट्रल जेल भोपाल में ओरल कैंसर की रोकथाम के लिये ओरल स्क्रीनिंग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति कैदियों को जागरूक किया गया, जिसमें सभी कैदियों की ओरल स्क्रीनिंग की गई जिससे बीमारी को पहले ही शुरूआती स्थिति में जांच लिया जाए एवं उसका उचित उपचार प्रारंभ किया जाए और बीमारी गंभीर अवस्था तक न पहुंच पाए। यह कार्यक्रम डॉ नेहा जैन, डॉ सत्यप्रकाश निगम, डॉ शिशिर दुबे, डॉ प्रिया शर्मा, डॉ विकाश मिश्रा, अजय त्रिपाठी एवं स्नातकोत्तर छात्रों के सहयोग से संपन्न हुआ।

About bheldn

Check Also

समाज सेवा में मिसाल बने दीपक दुबे, परोपकार और निस्वार्थ सेवा से रोशन किया नाम

— आशीष शर्मा पत्रकार अनादि टीवी न्यूज़ चैनल बैरसिया। बैरसिया नगर और उसके आसपास के …