औरैया में रोडवेज बस-कार और ट्रक में भिड़ंत, दो लोगों की मौत और 8 घायल, महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा

औरैया

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब इटावा की ओर जा रही एक रोडवेज बस बैक हो रही थी। तभी आगरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आकर रोडवेज बस के परिचालक की मौत हो गई। बस में पीछे की सीट पर सो रहे एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी दौरान महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार भी पहले रोडवेज बस और इसके बाद से ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल, पूरा मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली कोलकाता नेशनल हाईवे-19 पर मिहौली से कुछ ही दूरी पर केशव ढाबे के पास का है। सुबह के वक्त मथुरा डिपो की दो रोडवेज बस और कार सवार यात्री केशव ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद सभी अपने रवाना हो रहे थे। रोडवेज बस बैक हो रही थी और परिचालक प्रवेश बस से नीचे उतर कर वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहा था।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
दूसरी बस का परिचालक भी वाहनों को रोक रहा था, तभी आगरा की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस का पिछला हिस्सा और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालु घायल
वहीं, इस घटना के बीच महाकुंभ से लौटकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही श्रद्धालुओं से भरी टाटा पंच कार दोनों वाहनों से टकरा गई। कार के दोनों हिस्से बुरी तक क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में रोडवेज बस के परिचालक प्रवेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बस के परिचालक और कार में सवार सभी 7 सवारियां घायल हो गईं। एक यात्री रोहित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय बस में 10 यात्री सवार थे। वहीं ट्रक चालक और परिचालक फरार बताए जा रहे हैं। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए तीनों वाहनों को क्रेन की मदद से साइड कराया गया। इसके बाद एनएच पर आवागमन सामान्य हो सका।

डीएम-एसपी ने लिया घायलों का जायजा
हादसे की सूचना पर डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी ली। एएसपी आलोक मिश्रा के अनुसार, नोएडा के एक परिवार के सदस्य कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में रोडवेज बस के चालक प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को 50 शैय्या अस्पताल औरैया और जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया गया था। जहां से सभी को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों और घायलों के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

About bheldn

Check Also

पीएम नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी में सपा विधायक नाहिद हसन दोषी, 100 रुपये का कोर्ट ने लगाया जुर्माना

शामली समाजवादी पार्टी (SP) विधायक नाहिद हसन को 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन …