इंदौर में किसानों ने घेरा कलेक्ट्रेट, जमीन अधिग्रहण का किया विरोध, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर

जिले में आउटर रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने गुरुवार से कलेक्टोरेट के बाहर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे और कलेक्टोरेट के सामने धरना दे दिया। आंदोलन करने आए किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं। वे ट्रैक्टर ट्राली में खाने में रुकने की व्यवस्था लेकर आए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार उनकी उपजाऊ जमीनें अधिग्रहित कर रही है। लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा।

पूरी तैयारी के साथ डटे किसान
कलेक्ट्रेट के बाहर किसान खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे हैं। वे कंडे, घी, दाल, आटा, बर्तन और रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर, गद्दे और कंबल साथ लाए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे धरना स्थल पर ही डटे रहेंगे।

क्या है किसानों की मांग?
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि सरकार पूर्वी और पश्चिमी आउटर रिंग रोड का निर्माण कर रही है। जिसमें किसानों की उपजाऊ जमीनें अधिग्रहित की जा रही है। किसान चाहते हैं कि सरकार उचित मुआवजा दे और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को उसके मूल स्वरूप में लागू करे। प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में चार गुना कम मुआवजा दिया जा रहा है।

करणी सेना ने किया समर्थन
आंदोलन को करणी सेना ने भी समर्थन दिया है। किसान संघ के प्रचार प्रमुख राहुल मालवीय ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। किसान नेता अनिल व्यास और कृष्णपाल सिंह राठौर का कहना है कि वे अपनी उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि यह जमीनें तीन फसलें देती हैं और यही उनके जीवनयापन का मुख्य स्रोत है।

About bheldn

Check Also

MP: पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा को जमानत, छापेमारी में मिली थी करोड़ों की संपत्ति

भोपाल, मध्य प्रदेश के बहुचर्चित भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा को …