दिल्ली : नाबालिग बच्चों के दो गुटों में भिड़ंत, चाकूबाजी में 15 वर्षीय किशोर की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली,

पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी. इस झगड़े में 15 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस को एक PCR कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि यहां एक बच्चे को चाकू लगा है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. सूचना मिलते ही सागरपुर थाना प्रभारी (SHO) और पुलिस टीम कमल पार्क (सागरपुर) पहुंची. वहां पता चला कि झगड़े में घायल हुए दो किशोर (15 और 17 साल के) को भगत अस्पताल (जनकपुरी) ले जाया गया है.

एक किशोर की मौत, दूसरा गंभीर
इसी दौरान भगत चंद्र अस्पताल से भी पुलिस को एक और कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि अजय (पुत्र किशन लाल) निवासी इंद्रा पार्क (सागरपुर) की मौत हो चुकी है. वहीं, लकी (पुत्र बलराम) निवासी इंद्रा पार्क (सागरपुर) की हालत गंभीर है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

क्यों हुआ झगड़ा?
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घायलों का झगड़ा 2-3 अन्य लड़कों के साथ हुआ था, जो इस घटना में शामिल थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और चाकूबाजी में शामिल अन्य लड़कों की तलाश जारी है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

About bheldn

Check Also

बुमराह को फिर वहीं चोट लगी तो करियर खत्म, शेन बॉन्ड के बयान से रह जाएंगे दंग!

नई दिल्ली: अगर जसप्रीत बुमराह के पीठ पर फिर से उसी जगह चोट लगती है, …