अशोकनगर:
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सरकारी अफसर, जनता के चुने हुए नेताओं की बात तक नहीं सुन रहे। इसका जीता जागता उदाहरण अशोकनगर में देखने को मिला। जब एक कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। जब नाराज विधायक प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत 181 पर की तो पंचायत सचिव ने फोन करके भद्दी-भद्दी गालियां दी।
मामला अशोकनगर जिले का है। अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय के विधायक प्रतिनिधि महेंद्र ओझा है। वह पिपरेसरा गांव में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने जनसुनवाई में एक आवेदन दिया। इस आवेदन में उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें पीएम आवास नहीं मिल रहा है। उन्होंने 2013 में पीएम आवास के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब तक उनका नाम सूची में नहीं आया।
पंचायत सचिव पर लगाए आरोप
प्रतिनिधि ओझा का कहना है कि पंचायत सचिव ने दो बार आवेदन ऑनलाइन करने के नाम पर 300-300 रुपए लिए। लेकिन फिर भी उन्हें पीएम आवास नहीं मिला। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत 181 पर कर दी। इसके बाद कुकरेठा पंचायत के सचिव महेंद्र सिंह यादव ने उन्हें फोन पर गंदी-गंदी गालियां दी। सचिव ने उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया।
मंडी में बाबू की दबंगई! शिकायत लेकर पहुंचे किसानों को दी गालियां, झूठे केस में फंसाने के लिए रची साजिश
सचिव ने एफआईआर कराने की दी धमकी
धमकी वाले मामेल में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक प्रतिनिधि से पंचायत सचिव पीड़ित से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। वीडियो में सचिव कहते हुए सुनाई दे रहा है कि शिकायत वापस लो, नहीं तो एफआईआर करवा दूंगा। सचिव, विधायक प्रतिनिधि के आवेदन को अपात्र भी बता रहा है।