विहान वार्षिकोत्सव में नृत्य और अंताक्षरी में विद्यार्थियों ने बांधा समां

— बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मना विहान वार्षिकोत्सव

भेल भोपाल।

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में विहान वार्षिकोत्सव के दूसरे विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, रंगोली, अंताक्षरी और पेपर ड्रेस जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्साह, उमंग और सकारात्मकता की त्रिवेणी प्रवाहित की गई। इस बार एनुअल फंक्शन में रंगोली का विषय मेरा मध्यप्रदेश रखा गया। रंगोली में प्रथम पलक ठाकुर, द्वितीय तनु चौहान और तृतीय निकिता ठाकुर रहीं। रंगोली के प्रतिभागियों ने परंपरागत और आधुनिक तरीकों से मध्यप्रदेश को दर्शाने का सार्थक प्रयास किया। अगली प्रतियोगिता पेपर ड्रेस थी।पेपर की बनी हुई ड्रेस पहने प्रतियोगियों को देखकर दर्शक और निर्णायक भी प्रभावित हुए बिना न रह सके। ऐसा लगा जैसे प्रतिभागियों की कल्पना शक्ति को इस आयोजन ने पंख प्रदान कर दिए हों।

इस प्रतियोगिता में तनु ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राची, तृतीय स्थान शशि वंशकार ने प्राप्त किया। एकल नृत्य के प्रतिभागियों ने जहां भारतीय त्यौहार के रंग बरसाए वहीं समूह नृत्य में लोक नृत्य की छटा बिखेरी गई। एकल डांस में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्रीया विश्वकर्मा और तृतीय स्थान पर पारुल रहीं। समूह नृत्य की सभी प्रस्तुति आनंदमय रहीं। अंतिम प्रस्तुति के रूप में अंताक्षरी का आयोजन किया गया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में कॉमर्स, आर्ट्स, विज्ञान और ऑफिस स्टॉफ के साथ विद्यार्थियों ने भी अपनी—अपनी टीम को जिताने के लिए फिल्मी गीतों के नए, पुराने रूप प्रस्तुत किए। समापन होली गीत के सामूहिक गायन से हुआ। पेपर ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु चौहान, द्वितीय स्थान प्राची विश्वकर्मा व तृतीय स्थान पर शशि वंशकार रहीं।

About bheldn

Check Also

रविदास सेवा संस्थान ने लव जिहाद के अपराधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

भेल भोपाल। लव जिहाद की शिकार मृतिका साक्षी कुमारी निराला के अपराधी शहनाज खान के …