नई दिल्ली,
बिहार में होली को लेकर शुरू हुआ विवाद अब सियासी तकरार में बदल गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘यह उनके बाप का राज नहीं है.’ बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सोमवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को होली के दिन घर में रहना चाहिए, ताकि हिंदू शांतिपूर्वक होली मना सकें. इस पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बचौल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.
बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दोनों पक्षों के बयानों से असहमति जताते हुए कहा कि होली प्रेम का त्योहार है और इसे सभी को मनाना चाहिए, जैसे ईद में लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विधायक का आशय यह था कि जो लोग घर से बाहर आएं, वे होली खेलने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म के लोग एक-दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है.
बचौल के विवादित बयान पर बवाल
बचौल ने कहा कि मुसलमान हर हफ्ते शुक्रवार की नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन इस बार होली भी है, इसलिए उन्हें इसे सहन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम व्यापारी अबीर-गुलाल बेचकर पैसा तो कमाते हैं, लेकिन उन पर रंग लगने से बचते हैं.
तेजस्वी यादव का पलटवार
तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘यह बिहार है, जहां संघ-बीजेपी की नफरत फैलाने की कोशिशें सफल नहीं होंगी. हमारे मुस्लिम भाइयों की सुरक्षा के लिए पांच-छह हिंदू हमेशा खड़े रहेंगे.’ उन्होंने मुख्यमंत्री से विधायक को तलब कर फटकार लगाने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.
गिरिराज सिंह का जवाब
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘तेजस्वी सत्ता के घमंड में हैं. उन्हें संघर्ष से नहीं, बल्कि लालू यादव के बेटे होने की वजह से राजनीति मिली है. उन्हें इतना अहंकार नहीं करना चाहिए.’ बिहार में इस बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर क्या रुख अपनाते हैं.