नई दिल्ली,
मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया. ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें बहुत से सैन्यकर्मी भी थे. पाकिस्तान में चल रही स्थानीय खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने कम से कम 155 यात्रियों को कैद से छुड़ा लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में 27 आतंकियों को मार गिराया गया है. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. विद्रोहियों के हाथों ट्रेन हाइजैक हो जाने की अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्होंने बिना किसी सबूत के कहा है कि बलूच विद्रोहियों को भारत का समर्थन मिल रहा है.
पाकिस्तान के डॉन टीवी के एंकर ने सनाउल्लाह से सवाल किया कि क्या अफगानिस्तान में रह रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से BLA को मदद मिल रही है और क्या इनके आपस में संबंध हैं.
जवाब में सनाउल्लाह ने कहा, ‘ये भारत कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है. भारत मदद कर रहा है और अफगानिस्तान में उन्हें सुरक्षित पनाह मिली हुई है. वहीं बैठकर वो हर किस्म की प्लानिंग करते हैं. ये पाकिस्तान के दुश्मन लोग हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. ये कोई राजनीतिक मसला नहीं है और बलोच विद्रोहियों का कोई राजनीतिक एजेंडा भी नहीं है. इनका मकसद सिर्फ लोगों की हत्या करना, उनसे लूटमार करना है.’
बलूचिस्तान में सैन्य बलों की ज्यादती को लेकर जब सनाउल्लाह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘बलूचिस्तान में इस तरह की कार्रवाई अरसा पहले से होती रही हैं. बात सिर्फ ये है कि अब अफगानिस्तान में उन्हें पनाहगाह मिल गई है. उन्हें हर तरह से वित्तीय मदद भी मिल रही है. उन्हें ये सुविधा भी दी गई है कि वो जाएं, सीमा पार करें और अपनी कार्रवाई करके वापस आ जाएं.’
सनाउल्लाह ने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पहले उन्हें ये सुविधा नहीं थी लेकिन अब उन्हें हर तरह की सुविधा मिल जा रही है. पाकिस्तान में जो हालात बने हैं, उसकी वजह अफगानिस्तान में ऐसी सरकार का होना है जो इन्हें हमले की प्लानिंग के लिए जगह और पैसे दे रही है.’
आतंकियों ने निर्दोष बंधकों के बीच बिठा रखे हैं सुसाइड बॉम्बर्स
पाकिस्तान की सेना बंधकों को छुड़ाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है लेकिन इसमें काफी दिक्कतें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बिठा दिया है. बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखे हैं जिससे सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना और मुश्किल हो गया है और वो अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
इस बीच बलोच आर्मी ने ट्रेन हाइजैक का एक वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन सामान्य गति से जा रही है और तभी धमाका होता है और ट्रेन रुक जाती है. ट्रेन के रुकने की जगह के आसपास पहाड़ियों में बीएलए के लड़ाके भी दिखाई दे रहे हैं. जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पहुंचने वाली थी लेकिन तभी बोलान के माशफाक टनल के पास ट्रेन पर हमला हो गया.