मॉरीशस नेशनल डे परेड में शामिल हुए PM मोदी, सर्वोच्च सम्मान पाकर बोले- ‘सदियों पुरानी हमारी दोस्ती…’

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने पोर्ट लुइस में मॉरीशस के नेशनल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लिया. भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने भी इस परेड में हिस्सा लिया. बता दें कि कि मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ था. पीएम मोदी ने मंगलवार को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. मॉरीशस सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने हैं.

क्या बोले पीएम मोदी
मॉरीशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के National Day पर आने का अवसर मिल रहा है. भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि साझा सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़े हैं. हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति के पथ पर एक-दूसरे के साझेदार हैं.

पीएम मोदी ने कहा, प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं. विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

About bheldn

Check Also

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण पाकिस्तानी सेना के लिए ‘गुड न्यूज’, एक्सपर्ट ने बताया मुनीर का प्लान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण ने पूरी …