नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने गुरुवार को आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी के मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वादे को लेकर बैनर लगाए। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि होली भी आ गई लेकिन दिल्ली को मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा, या फिर से मोदी की गारंटी जुमला साबित होने जा रही है। आप नेता कुलदीप कुमार ने भाजपा की आलोचना करते हुए उसे दिल्ली निवासियों को मुफ्त सिलेंडर और 2500 रुपये देने के वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए ‘जुमला’ पार्टी करार दिया।
छोटी होली आ गई है…
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि मोदी जी ने दिल्ली की जनता को गारंटी दी थी, जेपी नड्डा जी ने, बीजेपी ने गारंटी दी थी कि होली तक महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिल जाएगा। आज छोटी होली है, होली आ गई है, लेकिन सिलेंडर नहीं आया। दिल्ली की जनता मुफ्त सिलेंडर का इंतजार कर रही है। अंत में मोदी जी की गारंटी जुमला साबित हुई।
आप नेता ने कहा, पहले उन्होंने महिलाओं से झूठ बोला, फिर सिलेंडर को लेकर झूठ बोला। बीजेपी जुमला पार्टी है। दिल्ली की जनता को न तो मुफ्त सिलेंडर मिला और न ही 2500 रुपये। जब तक दिल्ली की जनता को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिल जाता, हमारा विरोध जारी रहेगा।
‘बीजेपी का हर वादा जुमला’
एएनआई से बात करते हुए आप नेता प्रवीण कुमार ने होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और भाजपा के हर वादे को ‘जुमला’ कहा। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि जिन महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया था, उन्हें यह उम्मीद थी कि उन्हें मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे, लेकिन उन्हें अभी तक सिलेंडर नहीं मिले हैं।
प्रवीण कुमार ने कहा, कल होली है, लेकिन अभी तक लोगों को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिले हैं और उन्हें अभी भी 1000 रुपये देने पड़ रहे हैं। भाजपा का हर वादा ‘जुमला’ साबित हो रहा है, चाहे वह महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात हो या मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराने की। ये दोनों वादे ‘जुमला’ साबित हुए हैं।