भोपाल।
राजधानी भोपाल में 1500 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन हुआ। शाम को पूजा के बाद होलिका दहन शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। शुक्रवार को रंग-गुलाल जमकर उड़ाया जाएगा। पुराने शहर में चल समारोह भी निकलेगा। इधर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और चौकसी की जा रही है।