भारत के खिलाफ सबूत कहां है? जाफर ट्रेन हाईजैक पर अपनों ने ही खोली पाक सेना की पोल, जमकर सुनाया

इस्लामाबाद

पाकिस्तान की सरकार और सेना ने बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक के लिए भारत को जिम्मेदार कहा है। इस ट्रेन हाईजैकिंग की जिम्मेदारी बलूचिस्तान के विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। दूसरी ओर पाक सेना का कहना है कि ये सब भारत और अफगानिस्तान में बैठे लोगों ने किया है। बीते हफ्ते मंगलवार को ये ट्रेन हाईजैकिंग हुई थी, इसके बाद शुक्रवार को पाक सेना और बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर इसका ठीकरा फोड़ा। हालांकि पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने ही अपनी सेना और सरकार के दावे को खारिज कर दिया है।

आरजू काजमी ने कमर चीमा के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए कहा, ‘पाक सेना का कहना है कि भारत का मीडिया ट्रेन हाईजैक पर चिल्ला रहा था और झूठ बोल रहा था। मैं कहती हूं कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर का मीडिया चिल्ला रहा था। पाक मीडिया ही ट्रेन हाईजैक के कई घंटे तक चुप रहा। दुनिया का मीडिया तो पाकिस्तान से मिल रही जानकारी के आधार पर ही बात कर रहा था। पाकिस्तान ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह की बात की है।’

‘सबूत हैं तो दुनिया को दिखाएं’
आरजू काजमी ने कहा कि भारत के सिर दोष मढ़ देने से काम नहीं चलेगा। हम ये कहकर अपना दामन नहीं बचा सकते हैं कि अफगानिस्तान से ये हो गया है और भारत से वो हो गया है। हमें अपनी चीजें ठीक करनी होंगी और लोगों के लिए काम करना होगा। अगर भारत चीजों को खराब कर रहा है तो हमारे संस्थान उसे ऐसा करने से रोकें। हमें अपना काम बताना होगा, ये कहने से काम नहीं चलेगा कि सीमापार से सब हो रहा है।

पाक सेना की ओर से चलाए गए अजित डोभाल के वीडियो पर भी आरजू ने बात की है। उन्होंने कहा कि ये बहुत पुराना वीडियो है, इस बात को कहते हुए वह भारत के एनएसए भी नहीं थे। उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, ये ऐसा ही है जैसे हमारे शेख रशीद जैसे नेता कह देते हैं कि हमने भारत पर गिराने के लिए छोटे-छोटे एटम बम बना रखे हैं।

आरजू ने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत पर आरोप लगाता है को फिर मजबूत सबूत दे। हमें दुनिया के सामने भारत को बेनकाब करना चाहिए। या फिर इन बातों को बंद करके बलूचिस्तान में अपनी स्थिति मजबूत करनी चाहिए। हमें बलूचिस्तान के लोगों से संपर्क बढ़ाना चाहिए और बात करनी चाहिए ना कि दूसरे देशों को दोष देना चाहिए।

About bheldn

Check Also

हमेशा के लिए खामोश हो गई ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’! ट्रंप के कदम से 1,300 स्टाफ की नौकरी खतरे में

नई दिल्ली अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे …