खरगे-नड्डा ने सबसे पहले जाना हाल, सोनिया-ममता का भी आया फोन, धनखड़ ने राज्यसभा में बताया अब कैसी है तबीयत

नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ तबीयत में सुधार होने के बाद आज (17 मार्च) पहली बार राज्यसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी तबीयत खराब होने पर किस-किस नेता ने उनका हाल जाना। धनखड़ ने खैरियत पूछने वाले सभी नेताओं का आभार जताया।

धनखड़ ने बताया कि एम्स में भर्ती होने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने उनके परिवार से संपर्क किया और तबीयत के बारे में जानकारी ली। सोमवार को धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही की अध्यक्षता भी की।

चिंताओं से अभिभूत हूं- धनखड़
धनखड़ ने आगे कहा,’अलग-अलग दलों के नेताओं की तरफ से व्यक्त की गई चिंताओं से मैं अभिभूत हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक होने में इसका बड़ा योगदान है। सदन के नेता जेपी नड्डा (जगत प्रकाश नड्डा) और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे मेरे परिवार से संपर्क करने वाले पहले व्यक्ति थे।’

सोनिया गांधी भी सदन में थीं मौजूद
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनकी पत्नी से संपर्क किया। धनखड़ ने जब यह बात कही, तब सोनिया गांधी भी सदन में ही मौजूद थीं। बता दें कि जगदीप धनखड़ को हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बाद 9 मार्च को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 12 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। डॉक्टर ने उन्हें पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई थी।

पीएम मोदी का भी जताया आभार
धनखड़ ने राज्यसभा में इस बात का भी जिक्र किया कि जब इस तरह की स्थिति आती है तो सभी के दिल जुड़े होते हैं। धनखड़ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई लोगों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि और भी लोग अस्पताल आना चाहते थे, लेकिन प्रतिबंधों के कारण संभव नहीं हो सका।

TMC नेता ने दी आराम करने की सलाह
सभापति ने चिंता जताने वाले नेताओं का आभार जताते हुए कहा,’शायद ही कोई ऐसा था, जिसने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता नहीं दिखाई हो.’ सभापति ने कहा कि उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ ब्रायन को फोन किया तो तृणमूल नेता ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।

About bheldn

Check Also

‘अच्छा हुआ PM मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में हमारी हार का जिक्र नहीं किया’, देखें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का मजाकिया अंदाज

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने …