पटना
होली के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में तेजप्रताप अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को सार्वजनिक रूप से डांस कराने के लिए मजबूर करते दिखे। वीडियो के सामने आने के बाद लालू परिवार ने इस पर चुप्पी साध ली, जबकि सत्ताधारी दल ने इसे लेकर जोरदार हमला बोला।
जेडीयू का आरोप- ‘तेजप्रताप से डरते हैं लालू और तेजस्वी’
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मुद्दे पर लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप से भयभीत हैं। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि लालू यादव अपने बेटे के इस ‘अक्षम्य कृत्य’ पर चुप हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘क्या लालू यादव अब भी उसी दौर में जी रहे हैं, जब उन्होंने एक आईएएस अधिकारी से पीकदान उठवाया था?’
बिहार में अपराधी बचते नहीं: जेडीयू
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का शासन है और अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाता। उन्होंने लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आप जीवन के चौथे पड़ाव पर हैं, अपार संपत्ति अर्जित कर चुके हैं, लेकिन अब अपने बेटे से डर रहे हैं। सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं।’
तेजप्रताप के गलत कामों के आने तेजस्वी नतमस्तक: JDU
जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका डरना स्वाभाविक है, क्योंकि तेजप्रताप न केवल उम्र में बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी बड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी अपने बड़े भाई के गलत कामों के आगे नतमस्तक हो गए हैं, जो उचित नहीं है।
तेजप्रताप ने कहा था- ‘डांस नहीं किया तो सस्पेंड कर देंगे’
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद की ही शैली में नजर आए थे। उन्होंने पुलिसकर्मी को भीड़ के सामने नाचने के लिए कहा और यह तक कह दिया कि अगर उसने डांस नहीं किया, तो उसे सस्पेंड करा देंगे। मजबूरन पुलिसकर्मी को वर्दी में सार्वजनिक रूप से डांस करना पड़ा। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है और विरोधी दल हमलावर हो गए हैं।