मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे अहम मीटिंग, कांग्रेस के रोडमैप पर होगी चर्चा

नई दिल्ली

कांग्रेस हाईकमान मंगलवार को अपने संगठन के सभी महासचिवों व प्रभारियों के साथ एक अहम मीटिंग करने वाले हैं। यह मीटिंग शाम 5 बजे होनी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस के संगठन महसचिव के सी वेणुगोपाल सहित तमाम अहम नेता रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग संगठन को लेकर रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, अजेंडा राजनैतिक बताया गया है।

कांग्रेस अधिवेशन को लेकर चर्चा
हालांकि, कहा जा रहा है कि अगले महीने गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के मद्देनजर भी यह बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस अधिवेशन 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होना है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जहां एक ओर इस अधिवेशन को लेकर चर्चा होगी। इसकी तैयारियों से लेकर अधिवेशन में चर्चा के लिए आने वाले विभिन्न मुद्दों व अजेंडों को भी फाइनल किया जाएगा, वहीं इसका एक अहम अजेंडा संगठन में सुधार को लेकर चर्चा व उस दिशा में आगे बढ़ना है।

मुकुल वासनिक कमेटी की रिपोर्ट
एक अहम सूत्र के मुताबिक, बैठक का अहम अजेंडा मुकुल वासनिक कमेटी पर चर्चा भी है। यह कमेटी मूलत: संगठन में पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों, मजबूती और जवाबदेही को लेकर थी। कमेटी जमीन पर संगठन की मजबूती को लेकर है, जिसमें जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी देने, उनका दायित्व व ताकत बढ़ाने और जवाबदेही पर बात की गई है। इस कमेटी ने पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंपी है। इस कमेटी की अहम सदस्य प्रियंका गांधी भी रही हैं। कहा जा रहा है कि मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा होगी।

खरगे ने दिए थे कड़े कदम के संकेत
गौरतलब है कि कांग्रेस में इन दिनों संगठन सृजन की कवायद चल रही है। जो पूरे इस साल चलेगी, जिसका मकसद हर राज्य में संगठन को चुस्त दुरुस्त कर चाकचौबंद बनाना है। संगठन में खाली पदों को भरने से लेकर बूथ स्तर पर संगठन बनाने का काम होना है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में लगातार इन दिनों संगठन में सुधार, उसकी मजबूती पर बात हो रही है।

एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष खरगे महासचिवों व प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पार्टी में कड़े कदम उठाने का संकेत दे चुके हैं तो वहीं राहुल गांधी ने भी गुजरात दौरे में दोटूक खुल कर अपने पार्टी के नेताओं व संगठन की कमियों बोल चुके हैं।

कांग्रेस का आगामी रोडमैप
माना जा रहा है कि अधिवेशन में इस बार संगठन को लेकर कुछ सख्त कदम उठाने या बदलाव का संकेत मिल सकता है। चर्चा यह भी है कि पिछले अधिवेशनों में चुनाव प्रबंधन मामलों से जुड़ी समिति बनाने या संगठन ट्रेनिंग जैसी चीजों पर चर्चा तो हुई, लेकिन वह जमीन पर नहीं उतर पाए। माना जा रहा है कि इस बार इस दिशा में कोई ठोस शुरुआत हो सकती है। वहीं अधिवेशन में कांग्रेस के आगामी रोडमैप की झलक भी देखने को मिलेगी।

About bheldn

Check Also

खरगे-नड्डा ने सबसे पहले जाना हाल, सोनिया-ममता का भी आया फोन, धनखड़ ने राज्यसभा में बताया अब कैसी है तबीयत

नई दिल्ली उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ तबीयत में सुधार होने के बाद …