पीएम मोदी से मीटिंग, अमित शाह से चर्चा, दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर सीएम की बड़ी प्लानिंग, हो सकता है फेरबदल

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर गए हैं। सीएम साय सोमवाद को दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए हैं। सीएम साय यहां पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे इसके साथ वह अमित शाह के साथ भी मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सीएम साय कैबिनेट में संभावित फेरबदल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। वहीं, पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी इसी महीने छत्तीसगढ़ के बिलाससपुर आने वाले हैं।

सीएम साय सोमवार दोपहर करीब 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दो दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली जा रहा हूं। इस दौरान कई मंत्रियों से मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि सीएम साय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।

शिवराज के बेटे के रिसेप्शन में होंगे शामिल
सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी इसी महीने हुई है। जबकि छोटे बेटे की शादी 14 फरवरी को भोपाल में हुई थी।

सांसदों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सांसद छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात की। सीएम ने महेश कश्यप, कमलेश जांगड़े और रूपकुमारी चौधरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं, प्रगति और आवश्यकताओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सांसदों को केंद्र सरकार से जुड़ी आवश्यक पहल को प्राथमिकता देने की की सलाह दी।

संभावित है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। राज्य में कैबिनेट विस्तार होना है। अभी दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि कैबिनेट विस्तार की अटकलें लोकसभा चुनाव के बाद से ही लग रही हैं।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र : पुलिसकर्मियों पर पथराव, कई गाड़ियों को फूंका, इलाके में दहशत…. औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल

नागपुर, औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके …