पटना
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। ईडी ने मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को भी तलब किया है।
राबड़ी देवी सुबह करीब साढ़े 10 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं जिनका नाम भी इस मामले में आरोपी के तौर पर दर्ज है। एजेंसी के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की।पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव यादव अपराह्न से पहले के विधानसभा सत्र में शामिल होने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे।
लालू प्रसाद से भी जांच एजेंसी करेगी पूछताछ
सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बुधवार को पटना में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मामले में सामने आए कुछ ‘‘अतिरिक्त तथ्यों’’ के कारण पूछताछ की आवश्यकता है। सूत्रों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत तीनों के बयान दर्ज किए जाने हैं।
जांच में सहयोग कर अपना कर्तव्य निभाया-मीसा भारती
अपनी मां के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं राजद सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा- ‘ईडी ने मेरे परिवार के सदस्यों को बुलाया था। इसलिए, हमने जांच में सहयोग करके अपना कर्तव्य निभाया।’ पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए भारती ने आरोप लगाया,‘‘ईडी के सक्रिय होने के पीछे राजनीतिक मकसद हो सकता है। आखिरकार यह (नौकरी के बदले जमीन घोटाला) इतना पुराना मामला है।’ राजद नेता ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि जब भी कहीं चुनाव होने होते हैं, एजेंसियां इसी तरह काम करती हैं।’
ईडी दफ्तर के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में राजद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। ईडी दफ्तर के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।