BJP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, गोल्ड स्मगलिंग में फंसी रन्या राव पर की थी अभद्र टिप्पणी

बेंगलुरु,

बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में कर्नाटक बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत अभिनेत्री रन्या राव की ओर से अकुला अनुराधा ने दर्ज करवाई है. शिकायत में यतनाल पर अभिनेत्री के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक बयान देकर मानहानि करने का आरोप लगाया गया है.

यह मामला बीएनएस की धारा 79 के तहत दर्ज किया गया है. कर्नाटक के बीजापुर से भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव पर एक अभद्र टिप्पणी की थी, जिन्हें एक हाई प्रोफाइल गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया गया है.

‘विधानसभा में सब कुछ उजागर करूंगा’
उन्होंने गोल्ड स्मगलिंग केस में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक अभद्र बयान दिया था. यतनाल ने यह भी दावा किया कि इस गोल्ड स्मगलिंग केस में कर्नाटक के कुछ मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा सत्र के दौरान उन सभी मंत्रियों के नाम उजागर करेंगे.यतनाल ने कहा, ‘मैं इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम विधानसभा में लूंगा. मुझे उसके संपर्कों, उसे सुरक्षा दिलाने वालों और सोना तस्करी के पूरे खेल की जानकारी है. मैं विधानसभा में सब कुछ उजागर करूंगा.’

14.2 किलो सोने के साथ हुईं गिरफ्तार
रन्या राव, जो कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई थी. बाद में उनके घर पर छापेमारी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे.

27 बार दुबई गईं रन्या राव
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और अन्य एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि रन्या इस साल अब तक 27 बार दुबई जा चुकी थीं और हर बार बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी कर रही थीं. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उन्हें सीधे जाने दिया जाता था. एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल ऑफिसर ने दावा किया है कि उसने यह सब डीजीपी रामचंद्र राव के निर्देश पर किया.

About bheldn

Check Also

बिहार में कांग्रेस का लालू के खिलाफ ऐलान ए जंग! अखिलेश प्रसाद सिंह को हटा दिल्ली दरबार से पहली चाल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर …