ग्वालियर
जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटी ने अपने पिता की हैवानियत से एक नाबालिग को बचाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में एक नाबालिग लड़की एक मकान में किराए के कमरे में रहती है। उसने महाराजपुरा थाने में शिकायत की है कि बीते शाम वह घर पर अकेली थी। उसके उसके परिजन घर किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी उसके मकान ने उसे बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद लड़की बेहोश होने लगी।
लड़की ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक्स में कुछ मिला हुआ था। इसी का फायदा उठाकर मकान मालिक और उसके एक साथी ने दुष्कर्म का प्रयास किया। तभी वह चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक की बेटी वहां पहुंच गई। उसे देखते ही आरोपी घबरा गए और उसे छोड़ दिया। उनके चंगुल से निकलने के बाद पीड़िता अपने कमरे में पहुंची और भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मामले का पता चलते ही भाई और पिता ग्वालियर आए। उसने अपने ही पिता की हैवानियत से उसको बचा लिया।
पुलिस ने दोनों को दबोचा
जब लड़की के परिजन घर पर पहुंचे तो लड़की ने पूरी घटना उन्हें बताई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद से लड़की के परिजनों