सागर में कलयुगी बेटे की क्रूरता! रस्सी से घोंटने लगा पिता का गला, मां मांगती रही रहम की भीख

सागर

मप्र में एक बेटे ने अपने पिता के गले में रस्सी डालकर उसका गला घोंटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सामने आया है। सागर जिले में बंडा ब्लॉक के जमुनिया गांव में बेटे ने पिता के साथ बहशीपन दिखाने और फांसी पर लटकाकर मारने की कोशिश की है। इस अमानवीय कृत्य एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। पिता की शिकायत पर शराबी और पिता की हत्या का प्रयास करने वाले कलयुगी बेटे पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्त में लिया है।

जमुनिया गांव की घटना
बंडा विधानसभा के ग्राम जमुनिया से आज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पिता ने अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, खुद भूखे रहकर बेटे का पेट भर आज वही बेटा अपने पिता के गले में रस्सी बांधकर जान से मारने की कोशिश की। जमुनिया ग्राम निवासी संजय लोधी शराब का इतना आदि है कि शराब पीकर आए दिन अपने घरवालों के साथ गाली-गलौज करता है।

शराब के नशे में पिता के साथ क्रूरता
बीते रोज संजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो उसने पहले अपने घर वालों के साथ गाली गलौज किया। पिता ने उसे समझाया तो तैश में आकर उसने झूले की रस्सी गले में लपेट दी। फिर गला घोंटकर जान लेने की कोशिश की। घटना के दौरान परिवार के एक व्यक्ति पीछे से उसे रोकने का प्रयास करते दिख रहे हैं। उसकी मां पिता को छुड़ाने के लिए गिड़गिराती नजर आ रही है। परिवार के किसी सदस्य ने चोरी छिपे इस सारे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

पिता ने पुलिस से लगाई गुहार
वहीं, बंडा पुलिस थाना प्रभारी उपमा सिंह का कहना है कि मुन्ना लोधी के कहने पर शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी ने बताया कि संजय लोधी मेरा बड़ा बेटा है, शराब के नशे में आए दिन घर वालों के साथ मारपीट करता है। गाली-गलौज करने में भी नहीं हिचकता। बीते रोज संजय ने मेरे गली में रस्सी बांधकर मुझे फांसी पर लटकाने का प्रयास किया था। मुन्ना लोधी की शिकायत पर बंडा थाने में आरोपी बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

About bheldn

Check Also

MP : पत्नी सोने तक नहीं देती… प्रताड़ना से तंग युवक खूब रोया, फैमिली को वीडियो भेज छोड़ गया घर

जबलपुर , मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते …