38.9 डिग्री तापमान… दिल्ली में गर्मी ने अभी से तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, अभी तो बहुत कुछ…. टूटेगा

नई दिल्ली,

देश की राजधानी दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.ये तापमान कल के अधिकतम तापमान से लगभग 2 डिग्री अधिक है. बता दें कि मंगलवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो उस समय तक इस सीजन का उच्चतम तापमान था.

इससे पहसे सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि आर्द्रता का स्तर 81% से 17% के बीच था.

बता दें कि आज आगरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, पटना में 30, लखनऊ में 35, जयपुर में 33, इंदौर में 33, रांची में 26, रायपुर में 35, मुंबई में, 28, अहमदाबाद में 32, जम्मू में 31, श्रीनगर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

हाल ही में IMD ने आगामी दिनों में लू (Heat wave) चलने की आशंका जताई है. लोगों को हीटवेव को लेकर सावधान रहने को कहा गया है. हीटवेव की सीमा तब पूरी होती है जब किसी मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है. गर्मी के मौसम में जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर होता है तब हवा काफी गर्म हो जाती है, जिसके कारण लू लगने का खतरा बना रहता है.

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : नाम बदलो, ‘बेरोजगारी खत्म’… एमपी सरकार के नए जुगाड़ पर कांग्रेस का तंज, कहा- बेरोजगारों का मजाक बनाया जा रहा

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने ‘बेरोजगारी’ को एक झटके में समाप्त कर दिया है। हम …