3.6 C
London
Friday, December 26, 2025
Homeराष्ट्रीयभूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए पहुंचा भारत,...

भूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए पहुंचा भारत, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत पहुंचाई राहत सामग्री

Published on

नई दिल्ली

पड़ोसी मुल्क म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 1000 से ज्यादा मौतों की जानकारी आई है। 2376 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। इसके तहत भारत सरकार ने भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए तुरंत ही कदम उठाए हैं। टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री लेकर हमारा हेलीकॉप्टर यांगून पहुंचा है।

15 टन राहत सामग्री भेजी गई यांगून
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत से भेजी मदद की पहली खेप यांगून पहुंच गई है। इससे पहले AFS हिंडन से भारतीय वायुसेना का सी 130 जे विमान राहत सामग्री के साथ म्यांमार के लिए उड़ान भरा था। इस विमान में लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई। जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि) शामिल हैं।

म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। कई जगह पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है। पूरे देश में हालात बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। ऐसे में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने 15 टन से ज्यादा राहत सामग्री यांगून भेज दी है। यह मदद IAF के C-130J विमान से भेजी गई। इस विमान ने एयर फोर्स स्टेशन हिंडन से उड़ान भरा।

भारत ने भेजीं ये जरूरी चीजें
राहत सामग्री में कई जरूरी चीजें शामिल हैं। टेंट और स्लीपिंग बैग लोगों को रहने के लिए जगह देंगे। कंबल उन्हें ठंड से बचाएंगे। तैयार भोजन और पानी शुद्ध करने वाले उपकरण खाने-पीने की समस्या दूर करेंगे। स्वच्छता किट लोगों को साफ रहने में मदद करेंगे। सोलर लैंप और जेनरेटर सेट रोशनी देंगे। दवाओं से बीमार लोगों का इलाज होगा। दवाओं में पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, सिरिंज, दस्ताने और पट्टियां शामिल हैं।

7.2 तीव्रता का था भूकंप
म्यांमार में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इनमें से एक झटका 7.2 तीव्रता का था। इससे म्यांमार और थाईलैंड में इमारतों को नुकसान पहुंचा और लोगों में डर का माहौल। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार को म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप रात 11:56 बजे आया। NCS ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। इससे बाद में भी झटके आने का खतरा है। NCS ने यह भी बताया कि भूकंप 22.15 उत्तरी अक्षांश और 95.41 पूर्वी देशांतर पर आया।

Latest articles

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

More like this

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

एयर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद

नई दिल्ली।एयर इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय विमान में उड़ान के दौरान अचानक एक इंजन...