8 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeराष्ट्रीयभूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए पहुंचा भारत,...

भूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए पहुंचा भारत, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत पहुंचाई राहत सामग्री

Published on

नई दिल्ली

पड़ोसी मुल्क म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 1000 से ज्यादा मौतों की जानकारी आई है। 2376 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। इसके तहत भारत सरकार ने भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए तुरंत ही कदम उठाए हैं। टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री लेकर हमारा हेलीकॉप्टर यांगून पहुंचा है।

15 टन राहत सामग्री भेजी गई यांगून
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत से भेजी मदद की पहली खेप यांगून पहुंच गई है। इससे पहले AFS हिंडन से भारतीय वायुसेना का सी 130 जे विमान राहत सामग्री के साथ म्यांमार के लिए उड़ान भरा था। इस विमान में लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई। जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि) शामिल हैं।

म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। कई जगह पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है। पूरे देश में हालात बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। ऐसे में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने 15 टन से ज्यादा राहत सामग्री यांगून भेज दी है। यह मदद IAF के C-130J विमान से भेजी गई। इस विमान ने एयर फोर्स स्टेशन हिंडन से उड़ान भरा।

भारत ने भेजीं ये जरूरी चीजें
राहत सामग्री में कई जरूरी चीजें शामिल हैं। टेंट और स्लीपिंग बैग लोगों को रहने के लिए जगह देंगे। कंबल उन्हें ठंड से बचाएंगे। तैयार भोजन और पानी शुद्ध करने वाले उपकरण खाने-पीने की समस्या दूर करेंगे। स्वच्छता किट लोगों को साफ रहने में मदद करेंगे। सोलर लैंप और जेनरेटर सेट रोशनी देंगे। दवाओं से बीमार लोगों का इलाज होगा। दवाओं में पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, सिरिंज, दस्ताने और पट्टियां शामिल हैं।

7.2 तीव्रता का था भूकंप
म्यांमार में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इनमें से एक झटका 7.2 तीव्रता का था। इससे म्यांमार और थाईलैंड में इमारतों को नुकसान पहुंचा और लोगों में डर का माहौल। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार को म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप रात 11:56 बजे आया। NCS ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। इससे बाद में भी झटके आने का खतरा है। NCS ने यह भी बताया कि भूकंप 22.15 उत्तरी अक्षांश और 95.41 पूर्वी देशांतर पर आया।

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

सदन में गूंजा निसर्ग इस्पात के परिसर में हुए शिकार का मुद्दा

भोपालमध्यप्रदेश विधानसभा में सीहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

More like this

कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई।कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-1234 को बम से...

चेन्‍नई की ब्लू लाइन मेट्रो रुकी

चेन्‍नई।सोमवार सुबह चेन्नई मेट्रो ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें रोकनी पड़ीं।...

पाकिस्‍तान में रावलपिंडी से इस्‍लामाबाद तक हाई अलर्ट

इस्लामाबाद।पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा...