ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री पर रोक, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक

अशोकनगर:

जिले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने पत्रकारों के कवरेज पर पाबंदी लगा दी। उन्हें बैरिकेड लगा कर अंदर जाने से रोक दिया गया। वहां मीडियाकर्मियों का कहना था कि हमें पिंजरे में कैद कर दिया गया है।दरअसल, भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। वे सांसद बनने के बाद पहली बार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके कार्यक्रम को लेकर मीडिया भी कवरेज के लिए पहुंची थी, लेकिन प्रशासन ने मीडिया कवरेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। मीडिया अंदर ना जा पाए, इसलिए बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया और पुलिस तैनात कर दी गई। इसको लेकर पत्रकारों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक भी हुई। इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की गई।

सीएम की सुरक्षा में चूक के बाद मीडिया पर पाबंदी
बताया जा रहा है कि करीला मेले में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक सीढ़ी टूटने से दुर्घटना का शिकार होने से बचे थे। जिसकी अपर लेवल जांच की जा रही है। CM की सुरक्षा में हुई चूक के बाद प्रशासन ने सबसे पहले सिंधिया के इस कार्यक्रम में पत्रकारों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इस घटना के बाद से पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों का कहना है कि प्रशासन जिले में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। पत्रकार ने बताया कि जिला अस्पताल में बहुत सारी खामियां हैं। एक दिन पहले एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ, उस पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।

About bheldn

Check Also

MP : पत्नी सोने तक नहीं देती… प्रताड़ना से तंग युवक खूब रोया, फैमिली को वीडियो भेज छोड़ गया घर

जबलपुर , मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते …