50 मिनट तक विरोध, क्रिकेट मैच खेलने की जिद…लखनऊ में आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर का हंगामा

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग की जोनल स्पोर्ट्स लीग के दौरान एक अजीब घटना घटी। जब एक इनकम टैक्स अधिकारी ने खेल शुरू होने से पहले ही पिच पर लेटकर मैच को रोकने का प्रयास किया। यह घटना बीबीडी ग्राउंड की है, जहां आयकर विभाग लखनऊ की टीम सेमीफाइनल मैच खेलने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर योगेंद्र मिश्रा ने मैच के ठीक पहले मैदान में पहुंचकर खेलने की जिद की।

50 मिनट तक जिद पर अड़े रहे योगेंद्र मिश्रा
इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि टीम का चयन पहले ही किया जा चुका है और वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि वह मैच में भाग लेते हैं, तो टीम को डिसक्वालिफाई भी किया जा सकता है। हालांकि, योगेंद्र मिश्रा ने अधिकारियों की बातों को नजरअंदाज किया और पिच पर जाकर लेट गए। उनका कहना था कि अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, तो वह मैच नहीं होने देंगे। इस जिद के कारण एक सीनियर एडिशनल कमिश्नर रैंक के अधिकारी को आकर उन्हें उठाने की कोशिश करनी पड़ी। अधिकारियों ने उन्हें 50 मिनट तक मनाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे।

इसलिए होती है लीग
दरअसल, यह घटना आयकर विभाग की जोनल स्पोर्ट्स लीग के दौरान हुई, जो सीनियर IRS अधिकारियों समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के लिए आयोजित की जाती है। इस लीग का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना है, लेकिन इस मामले ने खेल के माहौल को एक नया मोड़ दे दिया। मामला बढ़ने के बाद आखिरकार योगेंद्र मिश्रा को पिच से हटाया गया और मैच शुरू हो पाया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

About bheldn

Check Also

ताजमहल के पास बना शाहजहां पार्क होगा अहिल्याबाई होलकर, नाम बदलने की कार्यवाही शुरू

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल को हिंदूवादी संगठन तेजोमहल होने का दावा करते …