UP : अलीगढ़ पुलिस की पिटाई से आहत महिला ने कर ली आत्महत्या! आक्रोशित ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी

अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। थाना दांदो पुलिस पर एक महिला को घर से घसीटकर गाड़ी में ले जाने और थाने में पिटाई करने का आरोप लगा। महिला को बाद में छोड़ दिया गया। महिला पुलिस की पिटाई और अपनी बेइज्जती से आहत थी। इसके बाद एक पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव को थाने ले जाने लगे। मामले की गंभीरता को देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया।

जानकारी के मुताबिक 29 मार्च को दादों थाना क्षेत्र के गांव लहरा में छोटे उर्फ राकेश तमंचे के बल पर एक महिला को अपने साथ ले गया था। आरोपी छोटे उर्फ राकेश की बहन लक्ष्मी देवी गांव हरनोट भोजपुर में रहती है। 29 मार्च को महिला खेत में अपने बेटे के साथ गेहूं काट रही थी। दोपहर करीब 1 बजे थाना दादों प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। महिला और उसके बेटे को जबरन अपने साथ घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए।

महिला ने पुलिस के डर से लगाई फांसी
पुलिस ने महिला और उसके बेटे को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में 29 मार्च की शाम छोड़ दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए अगले दिन सुबह 10 बजे दोनों को थाने लेकर आने की बात कही। पुलिस के डर से महिला ने घर से 50 मीटर दूर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने 30 मार्च की सुबह महिला का शव पेड़ पर लटका देखा और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर थाना पाली मुकीमपुर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहां सीओ धनंजय भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आक्रोश में परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों की मांग थी कि पहले थाना दादों प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव जाने देंगे। ग्रामीण हंगामा करते रहे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने मौके पर मौजूदा समाजसेवी प्रेम श्री यादव से बात कर मृतक महिला के परिजनों को समझाया। थाना प्रभारी दादों योगेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। जांच के बाद निलंबित करने की कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात कही। इस पर परिजन मान गए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

About bheldn

Check Also

ताजमहल के पास बना शाहजहां पार्क होगा अहिल्याबाई होलकर, नाम बदलने की कार्यवाही शुरू

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल को हिंदूवादी संगठन तेजोमहल होने का दावा करते …