भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट के ईडी एम रामनाथन ने गुजरात विद्युत पारेषण कंपनी के जैतपुर साइट के लिए ट्रांसफार्मर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल के परिणामित्र विनिर्माण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 100 वें पावर ट्रांसफार्मर का सफल परीक्षण के उपरांत प्रेषण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह रवानगी कार्यपालक निदेशक एस एम रामनाथन द्वारा गुजरात विद्युत पारेषण कंपनी के जैतपुर साइट के लिए हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण रुपेश तेलंग, विपुल अग्रवाल, जीपी बघेल, एसके महाजन, राजेश अग्रवाल, आलोक सेंगर, पूर्व महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।