ट्रंप की चिट्ठी का ईरान ने दिया करारा जवाब, सीधी बातचीत से साफ इनकार, अमेरिका को बड़ा झटका

दुबई:

ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि तेहरान ने उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए हाल में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को पत्र भेजा था।

ईरान की प्रतिक्रिया पहली बार सामने आई
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की टिप्पणी से पहली बार आधिकारिक तौर पर साफ हुआ है कि ईरान ने ट्रंप के पत्र पर किस तरह प्रतिक्रिया दी। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है। पेजेशकियन ने ओमान के जरिये दी अपनी प्रतिक्रिया में वाशिंगटन के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता की संभावनाएं बरकरार रखी हैं।

ट्रंप की चिठ्ठी से नाराज क्यों हुआ ईरान
हालांकि, इस तरह की वार्ता बहुत कारगर साबित नहीं हुई हैं क्योंकि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उस परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था जो 2018 में विश्व शक्तियों के साथ तेहरान ने किया था। पेजेशकियन ने कहा, ”इस (ट्रंप के पत्र) प्रतिक्रिया में दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता का रास्ता खुला है।”

ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका पर लगाए आरोप
पेजेशकियन ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, ”हम बातचीत से नहीं बचते हैं, लेकिन वादों के उल्लंघन के कारण हमारे सामने कुछ मुद्दे हैं। उन्हें (अमेरिका) यह साबित करना होगा कि वे विश्वास बहाली कर सकते हैं।” व्हाइट हाउस ने इन टिप्पणियों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

About bheldn

Check Also

क्या जमीन सौदों से जुड़े सवालों को टाल रही है MP सरकार? विधायकों के सवालों के नहीं मिले जवाब

भोपाल , मध्य प्रदेश विधानसभा के हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र में विधायकों …