पिटाई चालू है,,, जुआरियों के अड्डे का जायजा लेने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, पथराव में दो सिपाही घायल

मथुरा,

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी कलां इलाके में एक जुआ अड्डे का सर्वे करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, उप-निरीक्षक संदीप सिंह अपने तीन सिपाहियों के साथ कोसी कलां के निकासा इलाके में एक हाल ही में पकड़े गए जुआ अड्डे का सर्वे करने पहुंचे थे. पुलिस टीम जांच कर ही रही थी कि अचानक वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया, जिसमें सिपाही निकलेश और अंकित घायल हो गए.

पथराव की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस के आते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.

थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि घटना के आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी संदिग्ध फिलहाल अपने घरों से फरार हैं. इस घटना के बाद एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित रखा जा सके. पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

ताजमहल के पास बना शाहजहां पार्क होगा अहिल्याबाई होलकर, नाम बदलने की कार्यवाही शुरू

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल को हिंदूवादी संगठन तेजोमहल होने का दावा करते …