बनासकांठा,
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 20 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ, जिससे भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. इस घटना पर एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अब तक मलबे से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए. मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग
पुलिस ने फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी के खिलाफ BNS की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की है और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था, जबकि इसके पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस दुर्घटना में मरने वालों और घायलों को सहायता राशि देने की भी घोषणा की है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है. प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मरने वालों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए.
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि सूरत, राजकोट के बाद अब बनासकांठा में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है.
खड़गे-राहुल ने की कार्रवाई की मांग
बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बनासकांठा, गुजरात की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है। समाचार के मुताबिक़ 18 मज़दूरों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सुरक्षा के नियमों में जब ढिलाई दी जाती है, तो अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। जो भी इस चूक के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें क़ानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों को त्वरित और उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए।
राहुल बोले-हादसे की जांच हो
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में कई मजदूरों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि अक्सर ऐसी फैक्ट्रियों में आग और धमाकों की घटनाएं होती हैं, और रोजी-रोटी कमाने निकले गरीब मजदूर अपनी जान गंवा बैठते हैं। इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन और जिम्मेदारों की स्पष्ट जवाबदेही तय होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान
इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया. CM ने X पर कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.
कांगेस ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा सरकार फायर सेफ्टी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है और पैसों के लिए गलत फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट दे रही है. जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. किसी की जान जाने के बाद मुआवजा देने से उसके परिवार की स्थिति में सुधार नहीं होगा. ऐसे हादसों में मजदूरों की ही मौत होती है. पीड़ित परिवारों को सही आर्थिक मुआवजा मिले यह देखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.