गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स को उसके घर में किया शर्मसार, 18वें सीजन में लगाई जीत की हैट्रिक

हैदराबाद:

मोहम्मद सिराज (4/17) की घातक गेंदबाजी के बाद वॉशिंगटन सुंदर की तूफानी बैटिंग से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 152 रन का स्कोर बना पाई। इसके जवाब में गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए 3.2 ओवर शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। 18वें सीजन में गुजरात की टीम की ये 4 मैचों में से तीसरी जीत है। वहीं सनराइजर्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सुदर्शन 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबिक जोस बटलर का खाता भी नहीं खुल पाया। दो शुरुआती विकेट के बाद ऐसा लगा कि सनराइजर्स ने अपना दबदबा बना लिया है, लेकिन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए।

सुंदर और गिल ने मैच को बनाया एकतरफा
आईपीएल 2025 में वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात के लिए पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। इस मौके को सुदंर ने दोनों हाथों से लपका। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे सुंदर ने गुजरात के लिए चौके-छक्के की बारिश करते हुए 29 गेंद में 49 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनकी इस बैटिंग के कारण सनराइजर्स के हाथ से मैच फिसलता हुए चला गया।

इस दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी अपना दम दिखाया। गिल ने बल्लेबाजी में सुंदर का बेहतरीन साथ निभाया। कप्तान गिल इससे पहले अपनी टीम के लिए रन बनाने को लेकर काफी संघर्ष करते हुए दिखे थे, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 42 गेंद में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। शुभमन गिल ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके अलावा गुजरात की तरफ से शेफरन रदरफोर्ड ने भी 16 गेंद में 35 रनों का योगदान दिया।

सनराइजर्स की बैटिंग और बॉलिंग दोनों रही फ्लॉप
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही साधारण रही। पहले बल्लेबाजी में टीम के खिलाड़ियों ने निराश किया। विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। सनराइजर्स के लिए अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा। कुछ देर के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभालने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन वह भी 34 गेंद में 31 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा हेनरी क्लासेन ने सनराइजर्स के लिए 19 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया।

वहीं सनराइजर्स की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और कप्तान पैट कमिंस ने शुरुआत में जरूर सफलता हासिल की, लेकिन उसके बाद टीम के सभी गेंदबाज सुंदर और शुभमन गिल के आगे संघर्ष करते हुए दिखे। यही कारण है कि सनराइजर्स को इस मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के कारण वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

About bheldn

Check Also

जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था, विराट कोहली ने वो कारनामा कर दिया

मुंबई: विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, वो कोई न कोई रिकॉर्ड बना …