भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों की संगठनात्मक विषय एवं आगामी कार्यक्रमों संबंधी महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सांसद आलोक शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। भाजपा स्थापना दिवस ( 06 अप्रैल) से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, विधानसभा संयोजक मनोज राठौर, प्रभारी पंकज चौकसे सहित मंडल अध्यक्ष गण, पार्षदगण एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।