मुंबई,
एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन के बीच रविवार को जुबानी जंग तेज हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए निशाना साधा.ये मामला तब सामने आया जब एमएलए एकनाथ खडसे ने राज्य के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने महाजन के एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ संबंधों पर सवाल उठाया.
‘गृह मंत्री ने की थी पूछताछ’
खडसे ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल करने से पहले महाजन से एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की थी और सवाल उठाए थे.
लगभग चार दशकों तक भाजपा में रहे खडसे ने 2014 में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के सत्ता में आने के एक साल से भी कम समय बाद कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
भाजपा छोड़ने के बाद वे अविभाजित एनसीपी में शामिल हो गए और एमएलसी बनाए गए. साल 2023 में पार्टी के विभाजन के बाद उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के साथ गठबंधन कर लिया. उन्होंने महाजन पर कई आरोप लगाए हैं.
महाजन ने दी सबूत दिखाने की चुनौती
वहीं, महाजन ने खडसे के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी. महाजन ने कहा, ‘अगर मैं खडसे के बारे में बोलूंगा तो वह समाज में किसी को अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेगा. मैं जिस मामले की बात कर रहा हूं, वह उसके अपने घर से जुड़ा है. अगर मैं इस मुद्दे का खुलासा करूंगा तो लोग उसकी पिटाई कर देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मेरे खिलाफ कोई सबूत दिखाएं. अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे दूंगा और फिर कभी अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा. वे झूठे दावे क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें झूठ फैलाने में कोई शर्म नहीं है.’