स्कूल जाकर रोज पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स अक्सर छुट्टियों का इंतजार करते हैं कि कब उन्हें खुलकर घूमने और खेलने कूदने का मौका मिले। इसमें भी गर्मियों की छुट्टियों का तो छात्रों को खास इंतजार रहता है जब बच्चों को लंबे समय तक छुट्टी मनाने का मौका मिलता है तो कम से कम मध्य प्रदेश में छात्रों का यह इंतजार खत्म हो चुका है और उन्हें इस साल गर्मियों में 46 दिन की छुट्टी मिलने वाली है।
राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश में गर्मी की छुट्टियां सरकारी स्कूलों में 1 मई से 15 जून 2025 तक 46 दिनों के लिए रहेंगी यानी करीब डेढ़ महीने के लिए स्टूडेंट्स को छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा। 16 जून को नए सेशन के लिए स्कूल खुलेंगे।
MP के टीचर्स को 31 दिन की छुट्टी:
टीचर्स को स्टूडेंट्स से थोड़ी कम छुट्टी मिलेगी। शिक्षक 1 मई से 31 मई तक कुल 31 दिन की छुट्टी मना सकेंगे। उन्हें स्कूल खुलने से पहले 1 जून को वापसी करनी होगी। टीचर्स अपनी प्रोफेशनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं या फिर स्कूल के काम की प्लानिंग का हिस्सा भी बन सकते हैं।
स्टूडेंट्स की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता:
स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि गर्मियों में बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। मई और जून में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाने के ट्रेंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग स्कूल कैलेंडर मौसम के हिसाब से बदलता रहता है और इस साल भी ऐसा किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार मौसम के जानकारों की राय के आधार पर शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को लेकर फैसला लिया है।