12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeकॉर्पोरेटअब शरबत जिहाद का क्‍या है लफड़ा... बाबा रामदेव ने क्या कहा...

अब शरबत जिहाद का क्‍या है लफड़ा… बाबा रामदेव ने क्या कहा ऐसा कि गर्मी में चढ़ गया सियासी पारा?

Published on

नई दिल्‍ली:

दिग्‍गज उद्योगपति और योग गुरु बाबा रामदेव सुर्खियों में हैं। इस बार वह ‘पतंजलि जूस’ को बढ़ावा देते हुए ‘शरबत जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल करने के कारण चर्चा में हैं। रामदेव ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि एक शरबत कंपनी अपनी कमाई का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में कर रही है। ‘पतंजलि प्रोडक्ट्स’ ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था। इसके बाद यह विवाद और बढ़ गया। वीडियो में रामदेव सॉफ्ट ड्रिंक्स की तुलना टॉयलेट क्लीनर से करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रामदेव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय जाहिर की। कई यूजर्स ने रामदेव पर निशाना साधा और कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर अपने प्रोडक्ट को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि रामदेव पहले खाड़ी देशों में निर्यात के लिए पतंजलि प्रोडक्ट्स के लिए हलाल सर्टिफिकेट ले चुके हैं।

वीडियो में रामदेव कहते हैं कि लोग गर्मी में प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीते हैं। ये असल में टॉयलेट क्लीनर की तरह होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ टॉयलेट क्लीनर जैसे जहर का हमला है और दूसरी तरफ एक कंपनी है जो शरबत बेचती है। उससे कमाए गए पैसे से मस्जिदें और मदरसे बनवाती है। बाबा रामदेव ने किसी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन, माना जा रहा है कि उनका निशाना ‘रूह अफजा’ पर था।

शरबत का मस्‍ज‍िद कनेक्‍शन
रामदेव ने कहा कि अगर आप शरबत पीते हैं तो इससे मस्जिदों और मदरसों के निर्माण को सपोर्ट मिलेगा। लेकिन, पतंजलि का गुलाब शरबत पीते हैं तो इससे गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद है, वैसे ही शरबत जिहाद भी है। इस शरबत जिहाद से खुद को बचाना चाहिए।

‘पतंजलि प्रोडक्ट्स’ ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपने परिवार और मासूम बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक्स और ‘शरबत जिहाद’ के नाम पर बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर के जहर से बचाएं। घर में केवल पतंजलि शरबत और जूस लाएं।’

अलग-अलग र‍िऐक्‍शन
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रामदेव के इस बयान की आलोचना की है। एक यूजर ने ‘X’ पर लिखा कि रामदेव हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर अपने कम गुणवत्ता वाले पतंजलि शरबत को बेच रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमने GTA 6 से पहले रूह अफजा को ‘शरबत जिहाद’ कहलवाते देख लिया।

कुछ लोगों का कहना है कि रामदेव सफल बिजनेसमैन हैं। उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि रामदेव एक इस्लामिक ब्रांड को टक्कर देने के लिए शरबत लेकर आए हैं। इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव विवादों में घिरे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें यह दावा करने के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया था कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स गंभीर बीमारियों को ठीक कर सकते हैं।

Latest articles

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...