भेल भोपाल।
सोनागिरी मिल्खा सिंह खेल मैदान में मिट्टी से फिलिन्ग कर जेसीबी मशीन से लेबल करवाया गया। करीब 200 से 300 डंपर मलवा व मिट्टी से भरवाया गया। पार्षद सुरेन्द्र बाड़ीका ने बताया कि मिल्खा सिंह खेल मैदान में ओपन जिम, पाथ—वे एवं बैंच व लाइटें करीब 35 लाख रुपए से लगवाई गई हैं।