वीर बजरंग बली का शृंगार के बाद होगा प्रसाद वितरण

भेल, भोपाल।

अभिनव मानस मण्डल अयोध्या बाय रोड़ भोपाल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान प्रभात फेरी, (विगत 18 वर्षों से सतत् रूप से जारी है ) अभिनव होम्स फेस 03 , 02, शंकर गार्डन, वैभव होम्स, स्काई टावर, आदि कॉलोनी से श्री राम जय राम जय जय राम नाम का जाप करते हुए, मन कामनेश्वर मंदिर शंकर गार्डन में पहुंचेंगे तत्पश्चात वीर बजरंग बली का शृंगार किया जाएगा पूजन अर्चन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी कड़ी में अभिनव होम्स फेस -03 में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री अखण्ड रामायण पाठ प्रातः 10-30 बजे से प्रारंभ होगा एवं रविवार को अखण्ड रामायण पाठ के बाद हवन , पूजन पाठ का समापन किया गया एवं विशाल भंडारा किया जाएगा जिसमें अनेक कॉलोनी के भक्त जनों की उपस्थिति रहेगी यह जानकारी मानस मंडल के अध्यक्ष् चन्द्र मोहन साहू ने दी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now