वैश्य घटकों के अध्यक्षों से राजधानी में होगा संवाद

भोपाल।

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 22 अप्रैल 2025 को वैश्य घटकों के सम्मानीय प्रदेश अध्यक्षों के साथ होटल ओसियन ब्रिज पटेल नगर भोपाल में संवाद कार्यक्रम रखा गया है घटकों में अग्रवाल, श्वेतांबर जैन, दिगंबर जैन,केशरवानी समाज, असाटी समाज, कसौधन वैश्य, कन्यकुब्ज, हलवाई समाज, मेंढतवाल समाज, स्वर्णकार समाज चौरसिया महासभा, कलचुरी जायसवाल, तेली समाज महर्षि समाज पोरवाल समाज कच्छी गुजराती समाज माहौरवेज समाज चित्तौड़ वैश्य समाज अग्रहरि समाज दृढ़ ओमरे समाज, सिरोंजिया अग्रवाल समाज, साहू समाज के प्रमुख लोग सम्मिलित होंगे आज दिनांक 10 -4-25 को वैश्य महासम्मेलन बैठक संपन्न हुई जिसमें 22 अप्रैल 2025 की बैठक व्यवस्था पर चर्चा हुई। आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था पंजीयन व्यवस्था यातायात व्यवस्था प्रचार व्यवस्था के प्रभारी बनाए गए बैठक में शिरोमणि संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ओपी बंसल योगेश गुप्ता चंद्र कुमार जैन डॉक्टर पी के जैन जगदीश मित्तल विजय झाझरी अशोक अंबर, अशोक गुप्ता असाटी, सूर्यकांत गुप्ता, कुंज बिहारी गुप्ता, तरुण गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता, राकेश जैन, प्रमुख रूप से उपस्थित थे. घटकों के माननीय प्रदेश अध्यक्षों की संवाद कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सामाजिक सरोकार का यह प्रथम कार्यक्रम है सभी घटकों में ऐसे आयोजन से उत्साह और उमंग का वातावरण बना रहता है यह कार्यक्रम भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा और विश्व महासम्मेलन की इस महल से वैश्यों की हितों की रक्षा और उसमें सुरक्षा का भाव पैदा करना सार्थकता के साथ सिद्ध होने की और अग्रसर होगा।

About bheldn

Check Also

स्त्री शिक्षा की नींव रखने में ज्योतिबा फुले का अतुलनीय योगदान: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.