18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeअंतराष्ट्रीय1000 फीट ऊंची लहरें उठेंगी, अमेरिका में मेगा सुनामी से महातबाही की...

1000 फीट ऊंची लहरें उठेंगी, अमेरिका में मेगा सुनामी से महातबाही की चेतावनी, नई रिसर्च में डराने वाला खुलासा

Published on

वॉशिंगटन

वैज्ञानिकों ने एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी की है, जो पूरी दुनिया और खासतौर से अमेरिका को डरा रही है। यह चेतावनी भयावह सुनामी (मेगा सुनामी) आने की है, जो अमेरिका के बड़े हिस्से को तबाह कर सकती है। ये सुनामी कितने बड़े स्तर पर आ सकती है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसकी लहरें 1,000 फीट की ऊंचाई तक उठेंगी। सुनामी का यह खतरा कैस्केडिया सबडक्शन जोन में आने वाले शक्तिशाली भूकंप के कारण पैदा होगा। यानी पहले भूकंप आएगा और फिर सुनामी आएगी।

वर्जीनिया टेक के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन में भूकंप और सुनामी की यह भविष्यवाणी की गई है। अध्ययन में कहा गया है कि भूकंप के कारण तटरेखा का कुछ हिस्सा 6.5 फीट तक डूब सकता है, जिससे सुनामी और ज्यादा विनाशकारी हो जाएगी। यह खतरा अलास्का, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों पर मंडरा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये भूकंप अचानक आएगा, जिससे लोगों को इससे बचने का वक्त तक नहीं मिल सकेगा।

कब आएगी ये तबाही
रिसर्च में कहा गया है कि अगले 50 वर्षों में इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता का भूकंप आने की 15% तक संभावना है। यानी इसकी बहुत ज्यादा संभावना नहीं है लेकिन खतरे को नकारा भी नहीं जा सकता है। 8 की तीव्रता का ये शक्तिशाली भूकंप तटीय क्षेत्रों को 6.5 फीट तक डुबो सकता है। ये सिएटल, पोर्टलैंड, ओरेगन जैसे शहरों को तबाह कर सकता है। अगर कैस्केडिया सबडक्शन जोन में भूकंप आया तो अलास्का, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट के हिस्से खतरे में हैं।

अध्ययन की प्रमुख लेखिका और वर्जीनिया टेक के भूविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर टीना ड्यूरा ने कहा है कि कैस्केडिया सबडक्शन जोन भूकंप के बाद तटीय बाढ़ के मैदान के विस्तार को पहले कभी नहीं मापा गया है। अध्ययन में पाया गया कि सबसे अधिक नुकसान दक्षिणी वाशिंगटन, ओरेगन और उत्तरी कैलिफोर्निया में होने की संभावना है।

मेगा सुनामी क्या है
मेगा-सुनामी सामान्य सुनामी से अलग होती है। सामान्य सुनामी में लहरें कुछ फीट ऊंची होती हैं, जबकि मेगा-सुनामी में लहरें सैकड़ों फीट ऊंची हो सकती हैं। ये सुनामी शक्तिशाली भूकंप, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट या उल्कापिंड गिरने जैसी घटनाओं के कारण आती हैं। सामान्य सुनामी के उलट मेगा-सुनामी कई मील अंदर जा सकती है। इससे लोगों को बचाव के लिए बहुत कम समय मिलता है। ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं लेकिन अगर ये घनी आबादी वाले क्षेत्रों में होती है तो बहुत तबाही मचाती हैं। मेगा-सुनामी प्रमुख पानी के नीचे की घटनाओं- जैसे शक्तिशाली भूकंप, भूस्खलन और ज्वालामुखी विस्फोट के कारण होती हैं।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...