23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबांग्लादेश की सैन्य तैयारी और म्यांमार में विद्रोहियों का उदय... भारत के...

बांग्लादेश की सैन्य तैयारी और म्यांमार में विद्रोहियों का उदय… भारत के पूर्वी छोर पर बढ़ी टेंशन, जानें हालात

Published on

ढाका/नेपीडॉ:

हाल के महीनों में भारत के पूर्वी मोर्चे पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद भारत की सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस बीच मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के करीब पहुंचकर भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है। वहीं, म्यांमार से लगी सीमा पर अराकान आर्मी के उदय ने शांति को भंग कर दिया है। म्यांमार से बड़ी संख्या में लोगों के भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की आशंका है। भारत ने भी पूर्वी मोर्चे पर बदलते हालात को देखकर सैन्य तैनाती को मजबूत कर दिया है।

बांग्लादेश ने सैन्य तैयारियों को बढ़ाया
हाल के महीनों में बांग्लादेश अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा रहा है, जिससे उसके इरादों के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं। बांग्लादेश की सेना ने कुछ दिनों पहले ही चटगांव में सैन्य अभ्यास किया। इस दौरान पहुंचे अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की सेना से युद्ध की तैयारी करने का आग्रह किया। उन्होंने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए निरंतर तत्परता के महत्व पर जोर दिया।

टैंक-तोप के साथ युद्धाभ्यास कर रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश के इस सैन्य अभ्यास में टैंक, हेलीकॉप्टर और तोपखानों का इस्तेमाल किया गया, जिनका उपयोग न केवल नियमित प्रशिक्षण के लिए किया जाता है, बल्कि आंतरिक और बाहरी दोनों मोर्चों पर विरोधी ताकतों को सख्त संदेश भी दिया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि बांग्लादेश को किससे खतरा है जो वह टैंक और तोप के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है। हालांकि, माना जा रहा है कि बांग्लादेश की इन सैन्य तैयारियों का उद्देश्य भारत को यह संदेश देना है कि यूनुस सरकार उनसे खुश नहीं है।

टैंक और लड़ाकू विमान खरीद रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश की सेना ने हाल में ही तुर्की से हल्के टैंक खरीदने का निर्णय लिया है। संभावना है कि इन टैंकों को खास तौर पर भारतीय सीमा के नजदीक तैनात किया जाएगा। वहीं, बांग्लादेश ने चीन से जे-10 लड़ाकू विमान खरीदने पर भी बातचीत शुरू की है। जे-10 का इस्तेमाल पाकिस्तान भी करता है। इसके अलावा यूनुस सरकार ने बांग्लादेश के सभी कट्टरपंथी और आतंकवादी जमातों को भी खुली छूट दे रखी है। ये जमातें भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेशी न्यायाधीशों की ट्रेनिंग भी रद्द की
यूनुस सरकार ने हाल में ही भारत में 50 बांग्लादेशी न्यायाधीशों के लिए नियोजित न्यायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द करके एक बड़ा कूटनीतिक यू-टर्न लिया है। मूल रूप से भोपाल में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच न्यायिक संबंधों को बढ़ावा देना था। इस ट्रेनिंग को एकतरफा तरीके से रद्द करना यह दर्शाता है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार भारत के साथ अच्छे संबंधों को लेकर कुछ नहीं करना चाहती है, लेकिन ऐसे कदम द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य को लेकर भारत में खतरे की घंटी बजाते हैं।

म्यांमार की सीमा पर बढ़ता खतरा
बांग्लादेश में आंतरिक राजनीतिक संकट के बीच म्यांमार में अराकान आर्मी के बढ़ते प्रभाव ने भारत की टेंशन को डबल कर दिया है। अराकान आर्मी ने बांग्लादेश की सीमा पर स्थित एक बड़े शहर पर कब्जा जमा लिया है। हाल ही में, अराकान आर्मी ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से सटे एक शहर मौंगडॉ पर कब्जा करने का दावा किया है। ऐसे में बांग्लादेश की सीमा पर अब म्यांमार की सेना का नहीं, बल्कि विद्रोहियों का कब्जा हो गया है।

अराकान आर्मी का उद्देश्य क्या है
अराकान आर्मी एक स्वतंत्र राखीन राज्य की स्थापना करना चाहती है। उसने इस क्षेत्र में अन्य विद्रोही समूहों के साथ तेजी से सहयोग किया है। यदि यह गठबंधन मजबूत होता है, तो विद्रोही जल्द ही म्यांमार के राखीन राज्य में और भी आगे बढ़ सकते हैं, जिससे बांग्लादेश के लिए और अधिक अस्थिर वातावरण बन सकता है। बांग्लादेश की सीमा से अराकान आर्मी की निकटता सीमा पार विद्रोही गतिविधि की संभावना के बारे में चिंता पैदा करती है, जो इस क्षेत्र को और अस्थिर कर सकती है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...