19.8 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयचीन ने बनाया अमेरिकी F-22 और F-35 का काल, पहली बार दिखाया...

चीन ने बनाया अमेरिकी F-22 और F-35 का काल, पहली बार दिखाया JY-27V रडार, पाकिस्तान को सौंपा तो राफेल को खतरा?

Published on

बीजिंग:

चीन ने 20 मई को नया एडवांस मिलिट्री रडार सिस्टम JY-27V को बनाने में कामयाबी हासिल करने का खुलासा किया है। चीन के पास अभी तक मोस्ट एडवांस रडार सिस्टम नहीं थे, जिसकी वजह से उसका एयर डिफेंस कमजोर था। लेकिन अब चीन ने अनहुई प्रांत के हेफेई में एक रडार प्रदर्शनी के दौरान अपने नये रडार सिस्टम का पहली बार खुलासा किया है। चीन की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन (CETC) ने इसे बनाया है और ये एक ट्रक-माउंटेड सिस्टम है। यानि इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ट्रक जरिए ले जाया जा सकता है। चीन ने दावा किया है कि JY-27V रडार में स्टील्थ फाइटर जेट्स को ट्रैक करने की क्षमता है। स्टील्थ फाइटर जेट्स को ट्रैक करने के लिए ये हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो तरंगों का फायदा उठाता है, जिससे सटीक हमलों के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता और बढ़ जाती है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपने इस रडार सिस्टम को दक्षिण चीन सागर और ताइवान स्ट्रेट जैसे विवादित क्षेत्रों में अमेरिकी फाइटर जेट्स को ट्रैक करने के लिए तैनात करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर स्टील्थ टेक्नोलॉजी का पता लगाने वाले रडार सिस्टम भी अगर बन गये हैं तो फिर आधुनिक युद्ध में स्टील्थ फाइटर जेट्स के भविष्य के बारे में सवाल उठते हैं।

JY-27V रडार की क्षमता क्या है?
JY-27V रडार, चीन के पुराने JY-27A का एडवांस वैरिएंट है, जिसे बनाने का मकसद अमेरिका के स्टील्थ फाइटर जेट से मुकाबला करना है। शनिवार से सोमवार तक हेफेई में आयोजित वर्ल्ड रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग एक्सपो में इसे पहली बार दुनिया के सामने लाया गया है और चीवन ने बताने की कोशिश की है कि उसके पास अब एक ऐसा रडार है, जो स्टील्थ फाइटर जेट्स का पता लगा लेगा। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दावा किया है कि रडार का सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किया गया ऐरे (AESA) एंटीना मिनटों में खुल सकता है और काम करना शुरू कर सकता है, जिससे युद्ध के मैदान में इसकी तत्काल तैनाती और एक्टिवेशन में मदद मिलती है। इसमें एक बहुत बड़ा एंटीना लगा दिख रहा है, जो दावे के मुताबिक स्टील्थ फाइटर्स को ट्रैक करने की क्षमता देता है।

हालांकि, बुल्गेरियन मिलिट्री डॉट कॉम ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि स्टील्थ विमान का पता लगाना चुनौती का सिर्फ एक हिस्सा है। मिसाइल को तेज गति से चलने वाले, कम-नजर आने वाले लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए रडार और फायर-कंट्रोल सिस्टम के बीच सटीक कॉर्डिनेशन की जरूरत होती है, तो क्या चीन के पास वो क्षमता है? फिर भी JY-27V रडार का अनावरण क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच हुआ है। हाल के वर्षों में, चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी सैन्य उपस्थिति का विस्तार किया है। फिएरी क्रॉस रीफ और सुबी रीफ जैसे सैन्यीकृत द्वीपों पर अपने हथियार तैनात किए हैं, जहां चीन ने पहले से ही एडवांस रडार तैनात कर रखे हैं, जो मिलकर एक एकीकृत रक्षा नेटवर्क का हिस्सा बनती हैं।

माना जा रहा है कि चीन, पाकिस्तान को भी भविष्य में ये रडार दे सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने काफी आसानी से पाकिस्तान के चायनीज एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। जिससे पाकिस्तान लाचार हो गया था। ऐसे में चीन, पाकिस्तान जैसे अपने सहयोगियों को अपना नया रडार सिस्टम सौंप दो, तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साबित हो गया है कि पाकिस्तान, चीन के लिए हथियारों का डंपिंग ग्राउंड है और वो पाकिस्तान में अपने हथियारों का प्रयोग करना चाहता है। लिहाजा आने वाले वक्त में अगर चीन, पाकिस्तान को ये रडार सौंपे तो हैरानी की बात नहीं होगी।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this