14.4 C
London
Tuesday, November 4, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयलाहौर हाईकोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से धक्का-मुक्की, टूटा पैर

लाहौर हाईकोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से धक्का-मुक्की, टूटा पैर

Published on

नई दिल्ली,

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पैर एक बार फिर से फ्रैक्चर हो गया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का कहना है कि लाहौर हाईकोर्ट में धक्का-मुक्की के दौरान इमरान खान का पैर फ्रैक्चर हो गया. पीटीआई पार्टी के सांसद शिबली फराज ने बताया कि लाहौर हाईकोर्ट में मंगलवार को पेशी के दौरान हुई हाथापाई की वजह से इमरान खान का पैर फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने शहबाज सरकार पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि इमरान खान पूरी तरह दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर से अदालती कार्रवाइयों में शामिल होंगे क्योंकि वह अदालतों का सम्मान करते हैं.सीनेटर फराज ने डॉ. इफ्तिखार दुर्रानी का वह ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें इमरान खान के पैर का एक्सरे की तस्वीर लगी है.वहीं, डॉ. दुर्रानी ने कहा कि पीटीआई लगातार सरकार से इमरान खान की सुरक्षा का मुद्दा उठा रही थी, जिसे अनदेखा किया जाता रहा. इसी का नतीजा है कि इमरान खान को भीड़ ने धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गए.

बता दें कि लाहौर हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल को एक मामले में तीन मई तक जमानत दी थी. इमरान ने जमानत अवधि बढ़ाने और कोर्ट में पेशी में छूट दोे की अपील की थी. हाईकोर्ट ने इमरान का यह अनुरोध मान लिया था लेकिन उन्हें तीन मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.इससे पहले पिछले साल तीन नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला में आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई थी, जिसमें उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी थी. गोली लगने की वजह से उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी.

 

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...